कबाड़ी युवक की हत्या के मामले में 4 गिरफ्तार,धारा 302 एवं sc-st एक्ट के तहत कार्यवाही,हितेंद्र नाथ शर्मा होंगे सिटी कोतवाली के नए टीआई
सीधी
रविवार को ठेले में कबाड़ खरीदने वाले युवक सोनू बंसल की पीटकर हत्या करने के मामले में देर रात तक अस्पताल चौराहे पर उसके शव को रखकर परिजनों द्वारा लगाए गए जाम एवं हंगामे के उपरांत मौके पर पहुंचे कलेक्टर रवींद्र चौधरी एवं एसपी पंकज कुमावत ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए बड़ी कार्यवाहियां की हैं।
इस हत्याकांड के पूरे मामले में नई कार्यवाहियों का जो अपडेट सामने आया है उसमें कल रात ही इस मामले में 4 लोगों को आरोपी मानते हुए उनके खिलाफ धारा 302 एवं sc-st एक्ट के तहत पुलिस ने कार्यवाही की है।
*हितेंद्र नाथ शर्मा को कोतवाली की कमान
इस पूरे मामले को लेकर कल देर शाम ही एसपी पंकज कुमावत ने सिटी कोतवाली के प्रभारी रहे राजेश पांडे को सस्पेंड कर दिया था जिसके उपरांत देर रात जारी एक आदेश में एसपी श्री कुमावत में वर्तमान में चुरहट के थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा को सीधी सिटी कोतवाली की कमान सौंपी है।
0 टिप्पणियाँ