कोरोना के एक्टिव केस में आ रही कमी, सोमवार को 37 हजार के पार

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कोरोना के एक्टिव केस में आ रही कमी, सोमवार को 37 हजार के पार



कोरोना के एक्टिव केस में आ रही कमी, सोमवार को 37 हजार के पार


नई दिल्ली। 
देश में सोमवार को कोरोना के 37 हजार 441 नए मरीज मिले, 42 हजार 195 ठीक हुए और 481 की मौत हो गई। ऐसे में एक्टिव केस में 5 हजार 251 की कमी आई। यह बीते छह दिन में सबसे बड़ी गिरावट है। इससे पहले 17 नवंबर को 6 हजार 6854 एक्टिव केस कम हुए थे। देश में अब तक 91.77 लाख केस आ चुके हैं। इनमें से 86.03 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं और 1.34 लाख की मौत हो चुकी है। 4.37 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है। एक्टिव केस का यह आंकड़ा 22 जुलाई के बाद सबसे कम है। ये आंकड़े covid19india.org से लिए गए हैं। उधर मध्यप्रदेश सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 4000 कैदियों की पैरोल 60 दिन और बढ़ाने का फैसला किया है। महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर ने दस्तक दे दी है। सोमवार को लगातार तीसरे दिन एक्टिव केस में इजाफा हुआ है। राज्य सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के अंदर 4153 नए केस मिले। 3729 लोग ठीक हुए और 30 की मौत हो गई। 394 एक्टिव केस बढ़े। इससे पहले रविवार को 1639 और शनिवार को 1601 एक्टिव केस बढ़े थे। हिमाचल प्रदेश में 24 नवंबर से 15 दिसंबर तक शिमला, मंडी, कुल्लू और कांगड़ा जिलों में रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ