अवैधानिक रूप से खरीदी केंद्रों में विक्रय हेतु आई 350 बोरी धान जब्त,4 व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज
(आर.बी.सिंह, राज) सीधी।
तहसीलदार सिहावल द्वारा कड़ी कार्यवाही करते हुए उत्तर प्रदेश से जिले के खरीदी केंद्रों में अवैधानिक तरीके से बिक्री के लिए आये 350 बोरी धान जब्त करने की कार्यवाही की गई है। इसके साथ ही वाहन मालिक हनुमना निवासी अशोक कुमार गुप्ता , डिहुली नौढिया सिहावल के कंधई साहू एवं रामफल साहू तथा वाहन चालक मिर्जापुर के दिनेश यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में 1868 रुपये प्रति क्विंटल के मान से धान का उपार्जन किया जा रहा है। पड़ोसी प्रदेशों से अनुचित लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से धोकाधड़ी से धान के विक्रय का प्रयास किए जाते हैं। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी द्वारा उक्त के दृष्टिगत समस्त उपखंड अधिकारियों तथा कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों को कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।
धान उपार्जन में अनियमितता पर होगी कठोर दंडात्मक कार्यवाही: कलेक्टर
कलेक्टर श्री चौधरी ने स्पष्ट किया है कि धान उपार्जन में किसी भी प्रकार की अनियमितता स्वीकार्य नहीं है। यदि कोई भी उपार्जन केंद्रों में लापरवाही एवं अनियमितता पाई जाती है तो संबंधित अधिकारियों एवं व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। उपार्जन के दौरान गड़बड़ियों को रोकने के लिए कलेक्टर द्वारा समस्त उपखण्ड अधिकारियों को धान उपार्जन की केन्द्रवार प्रतिदिन समीक्षा करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही कलेक्टर श्री चौधरी ने सीमावर्ती क्षेत्रों में कड़ी चौकसी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होने बाहरी राज्यों से अवैधानिक तरीके से आने वाली धान पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। धान का परिवहन करने वाले वाहनों की आकस्मिक जांच के निर्देश दिए गए हैं। उन्होने कहा कि किसी भी कीमत में दूरे राज्यों से आने वाली धान या गत वर्षों की धान की खरीदी नहीं की जाए। उन्होने लोगों से भी अपील की है कि धान खरीदी में नियमितता की जानकारी संबंधित उपखण्ड अधिकारी को उपलब्ध करायें। कलेक्टर श्री चौधरी के स्पष्ट निर्देश हैं कि धान उपार्जन का कार्य पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ किया जाए। किसी भी प्रकार की अनियमितता में संलिप्तता पर कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ