सीएमएचओ ने भ्रमण में 3 डॉक्टर, 5 स्वास्थ्य कर्मियों को जारी किया शोकाज नोटिस

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीएमएचओ ने भ्रमण में 3 डॉक्टर, 5 स्वास्थ्य कर्मियों को जारी किया शोकाज नोटिस



सीएमएचओ ने भ्रमण में 3 डॉक्टर, 5 स्वास्थ्य कर्मियों को जारी किया शोकाज नोटिस

 सीधी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एल. वर्मा द्वारा शुक्रवार को जिला अंतर्गत 7 संस्थाओं एवं विभागीय योजनाओं का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। 
सीएमएचओ डॉ. वर्मा द्वारा जानकारी दी गई कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थनहवा टोला में विकलांगों के लिए ओपीडी में सहारा के लिए अलग से रेलिंग की आवश्यकता है तथा खिड़कियों में मच्छरों के रोकथाम के लिए जाली आदि की व्यवस्था दुरुस्त नहीं है। साथ ही वहां की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि सोनी 11 से 19 नवंबर तक अनुपस्थित पाई गईं, कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा महीने में एक- दो बार आकर पूरे माह की रजिस्टर में उपस्थिति दर्ज की जाती है। डॉ. सोनी को अनुपस्थित होने के कारण शो कॉज नोटिस दिया गया है। सीएमएचओ द्वारा क्रमश: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंजारी का निरीक्षण किया गया वहां के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अजय श्रीवास्तव के अनुपस्थित पाए जाने पर शो कॉज नोटिस जारी किया गया और भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य एवं उपचार की जानकारी ली गई तथा जांच के लिए आई हुई महिलाओं को परिवार कल्याण के अंतर्गत 1 बच्चे के बाद 3 साल का अंतराल रखने के लिए अस्थाई साधन छाया गोली, अंतरा इंजेक्शन, कॉपर टी, एवं निरोध का उपयोग करना चाहिए यह सुविधा स्वास्थ्य केंद्रों में नि:शुल्क परामर्श के साथ प्रदान की जाती है जिसका चुनाव हितग्राही अपनी इच्छा से कर सकते हैं तथा दो बच्चे के बाद स्थाई साधन महिला नसबंदी एवं पुरुष नसबंदी कराना सर्वोत्तम है इसकी समझाइश दी गई। जिन गर्भवती महिलाओं को प्रसव हुआ था उनके नवजात शिशुओं को टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत जीरो डोज लगाने के लिए कहा गया। उप स्वास्थ्य केंद्र चौफाल में सीएचओ उपस्थित पाई गई 5 गर्भवती महिलाओं का अपने समच्छ प्रथम एएनसी कराया गया उसके बाद आयरन सुक्रोज चढ़वाया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करवाही के निरीक्षण में वहां के चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपा सिंह 16 से 19 नवंबर तक अनुपस्थित पाई गईं, राजेश प्रताप सिंह भृत्य एवं अनिल बंसल अनुपस्थित पाए गए। चिकित्सा अधिकारी सहित दोनों कर्मियों को एचसीएन जारी किया गया। पीएचसी करवाही में नर्सिंग स्टाफ की कमी है एक एएनएम अथवा स्टाफ नर्स की व्यवस्था बनाने के लिए जानकारी संज्ञान में ली गई। पीएससी ताला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली में सभी कर्मचारी उपस्थित पाए गये वहां साफ-सफाई अन्य व्यवस्थाएं भी संतोषजनक पाई गई। भर्ती मरीजों एवं गर्भवती महिलाओं को बच्चों में अंतराल और नसबंदी ऑपरेशन की जानकारी और करोना की सावधानी की समझाइश दी गई तथा आने वाले दिनों में महिला एवं पुरुष नसबंदी शिविर में ऑपरेशन कराने के लिए प्रेरित किया गया। सीएमएचओ डॉ. वर्मा की विजिट में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मड़वास में कोविड-19 अधिकारी डॉ. रत्नेश कुमार मिश्रा अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि कभी-कभी  ही आया करते हैं, स्टाफ नर्स कविता बहेस्वर और फार्मासिस्ट अश्वनी कुमार धूसिया 1 सप्ताह से अधिक दिनों से अनुपस्थित पाए गए, कोविड-19 चिकित्साधिकारी समेत दोनों कर्मचारियों को स्पष्टीकरण जारी किया गया है। 
सीएमएचओ डॉ. आर.एल. वर्मा ने बताया कि सभी कर्मचारी अपने मुख्यालय में उपस्थित रहकर अपने कार्य दायित्वों का निर्वहन करें अन्यथा उनके साथ साथ संबंधित खंड चिकित्सा अधिकारियों की भी जवाबदारी तय की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ