क्वॉरेंटाइन का उल्लघंन करने पर 2 हजार जुर्माना की राशि लगाई गई
सीएफआई चैरिटेबल ट्रस्ट के वॉलिंटियर्स के द्वारा एवं डॉ. प्रीति नायर, एचओडी पीपुल्स हॉस्पिटल की उपस्थिति में एमपी नगर और गोविंदपुरा की बस्तियों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एवं बिना मास्क का प्रदर्शन करते हुए लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक किया गया एवं 2 गज की दूरी और साबुन से लगातार हाथ धोने के लिए समझाइश दी गई।
एडीएम श्री आशीष वशिष्ठ ने बताया की गोविंदपुरा क्षेत्रों के अंतर्गत के कोविड-19 का उल्लंघन करने व होम आइसोलेशन सेंटर में से बाहर घूमने संबंधी शिकायतें प्राप्त होने पर उनकी जांच की गई और शासन के दिशा निर्देश अनुसार उन्हें समझाइश दी गई एवं जो उल्लंघन करते हुए ऐसे पेशेंट पाए गए उनके खिलाफ 2 हजार की जुर्माना की राशि लगाई गई।
0 टिप्पणियाँ