28 वर्षीय युवक ने मड़वास में स्थित होम्योपैथिक डॉक्टर रत्नेश मिश्रा पर गलत उपचार करने का लगाया आरोप

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

28 वर्षीय युवक ने मड़वास में स्थित होम्योपैथिक डॉक्टर रत्नेश मिश्रा पर गलत उपचार करने का लगाया आरोप



28 वर्षीय युवक ने मड़वास में स्थित होम्योपैथिक डॉक्टर रत्नेश मिश्रा पर गलत उपचार करने का लगाया आरोप



मामला मड़वास क्षेत्र अंतर्गत का है एक 28 वर्षीय युवक ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर रत्नेश मिश्रा हमारा गलत उपचार किये हैं जिसके कारण हमारा जीवन बर्बाद हो गया,मेरे दोनों हाथ में जबरजस्ती प्लास्टर बांध दिए,जिसके कारण हम दर दर की ठोकरे खा रहे हैं। पीड़ित युवक ने प्रशासन से गुहार लगाया है कि हमारा जितना खर्चा लगा है, ओ वहन करें और प्रशासन उस डॉक्टर पर कार्यवाही करें ताकि ऐसा किसी गरीब परिवार के साथ ऐसी घटना न हो।


यह है मामला:-

हरिओम मिश्रा 28 वर्ष ग्राम मटखनिया कुसमी तहसील का  निवासी है एक्सीडेंट होने के कारण  उसका हाथ  फैक्चर हो गया था । जहां  मड़वास में  स्थित पांडे पॉलीक्लिनिक के डॉक्टर रत्नेश मिश्रा के द्वारा  उस युवक का एक्सरे करके हाथ में प्लास्टर बांध दिया गया था। फैक्चर होने के बावजूद भी वह नॉर्मल बताकर उस युवक के दोनों हाथ में प्लास्टर चढ़ा दिया प्लास्टर चढ़ाने के बावजूद भी उस युवक  का हाथ ठीक नहीं हुआ और उसका दोनों हाथ टेड़ा हो गया। अब वह दर-दर भटक रहा है वह कई बार वैढ़न , जबलपुर, नागपुर एवं बिलासपुर तक अपने हाथ की दवाई कराने जा चुका है।



 
खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए बने रहिये हमारे साथ अगले अंक के साथ।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ