मझौली पुलिस को मिली कामयाबी, 24 घंटे के अंदर हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मझौली पुलिस को मिली कामयाबी, 24 घंटे के अंदर हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल



मझौली पुलिस को मिली कामयाबी, 24 घंटे के अंदर हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल


 मझौली
 घटना मझौली थाना अंतर्गत ग्राम खड़ौरा की है जहां विगत 18 नवंबर की दरमियानी रात 4 नशेड़ीओ द्वारा तलवार, फर्सी , पहसुल ,लाठी-डंडे आदि से हमला कर वीरेश सिंह गोड को घायल कर दिया गया था जिसके सर पर तलवार से कई बार किए गए थे ।जिससे मृतक सर पर गहरे घाव हो गए थे।जिसे परिजनों व गांव वालों द्वारा 108 की मदद से मझौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया ।स्थिति गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार उपरांत जिला हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया था।अत्याधिक रक्त श्राव हो जाने के कारण जिसकी मृत्यु जिला हॉस्पिटल में उपचार के दौरान 19 नवंबर को हो गई परिवारजनों के रिपोर्ट पर मझौली थाने में अपराध क्रमांक 926/20 धारा 302,34 भा.द. वी. अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। साथ ही विना समय गवाए थाना प्रभारी  मझौली  उप निरीक्षक  सतीश मिश्रा  द्वारा पुलिस अधीक्षक सीधी पंकज कुमावत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी अंजू लता पतले के निर्देशन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुसमी मझौली आर के शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मझैली उप निरीक्षक हमराह स्टॉप उप निरीक्षक एसके द्विवेदी ,सहायक उपनिरीक्षक बीपी बर्मा ,प्रधान आरक्षक 296 राम प्रकाश पटेल,वरि. आ.01 जितेंद्र पाठक, वरि.आ.266 रावेंद्र सिंह परस्ते,आ.379 जयराम सैनी,आ.402 रामनरेश कोल,आ.590 विष्णु शंकर सिंह के टीम के साथ आरोपियों की तलाश जारी कर दी गई। कड़ी मशक्कत के बाद चारों आरोपियों बबुलले उर्फ बीरेंद्र सिंह,रोहित सिंह, रोनित सिंह सभी निवासी ग्राम खड़ौरा थाना मझौली एंव राजबहादुर सिंह गोड   निवासी चकदौर को उमरिया के घने जंगल से घेरा बंदी कर 20 नवंबर 2020 को शुबह ही गिरफ्तार कर लिया गया। तथा इनके द्वारा हमला में उपयोग किए गए हथियार आला जरब, तलवार, फर्सी,पहसुल, लाठी,डंडा आदि एंव एक न्यू विना नम्बर की पल्सर मोटरसाइकिल जप्त कर जे आर पर न्यायालय मझौली में पेश किया गया जहां से चारो आरोपियों को जेल भेज दिया गया। आरोपियों को काफी घने जंगल से जबकि काफी दूर तक जंगल लगे हुए हैं जो छत्तीसगढ़ की सीमा से जुड़े हुए हैं ऐसी जगह से आरोपियों को गिरफ्तार करना मझौली पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ