स्कूल शिक्षा विभाग ने समय सारणी जारी किया, विद्यालयों में रिवीजन टेस्ट 20 नवम्बर से

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

स्कूल शिक्षा विभाग ने समय सारणी जारी किया, विद्यालयों में रिवीजन टेस्ट 20 नवम्बर से



स्कूल शिक्षा विभाग ने समय सारणी जारी किया, विद्यालयों में रिवीजन टेस्ट 20 नवम्बर से



           जिला शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देकर बताया है कि जिले के शासकीय स्कूलों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक का रिवीजन टेस्ट 20 नवम्बर से 28 नवम्बर 2020 तक आयोजित होगा। कक्षा 09वीं एवं 10वीं का टेस्ट सुबह 10 बजे से 12 बजे तक एवं कक्षा 11वीं और 12वीं का टेस्ट दोपहर 12ः30 बजे से 02ः30 तक आयोजित होगा। लोक शिक्षण आयुक्त जयश्री कियावत ने रिवीजन टेस्ट कराने के लिये जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी किया है। सभी कक्षाओं के विषयवार प्रश्न पत्र विमर्श पोर्टल पर 17 नवम्बर को अपलोड कर दिये जायेगे। प्रश्न पत्रों का हल विद्यार्थी किताबों के द्वारा कर सकेंगे। यदि विद्यार्थी चाहेगे तो घर पर प्रश्न पत्र हल करते हुये उत्तर पुस्तिका को विद्यालय में अगले दिन जमा करवा सकते है। रिवीजन टेस्ट का रिकार्ड अर्द्ध वार्षिक परीक्षा की तरह सुरक्षित रखा जायेगा, इस टेस्ट के अंक वार्षिक परीक्षा परिणाम में शामिल किये जायेंगे।

  उन्होने बताया कि शिक्षकों द्वारा 30 नवम्बर 2020 तक विद्यार्थियों की कापी जांच कर 30 नवम्बर 2020 को छात्रों को कापी दिखाई जायेगी और विद्यार्थी द्वारा की गई त्रुटि के सम्बंध में समझाया जायेगा। विद्यालय का परिणाम प्राचार्य द्वारा विमर्श पोर्टल पर 5 दिसम्बर 2020 तक प्रविष्ट करना अनिवार्य होगा। प्राचार्य एवं शिक्षकों का यह दायित्व होगा कि वे कोविड-19 संक्रमण से बचाव की समस्त व्यवस्थायें जैसे मास्क सेनेटाईजर, शोसल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

  समय चक्र - कक्षा 9वीं एवं 10वीं के टेस्ट में 20 नवम्बर को गणित, 21 को विज्ञान, 23 को हिन्दी/हिन्दी विशिष्ट, 24 को अंग्रेजी, 25 को सामाजिक विज्ञान, 26 को वोकेशनल पेपर एवं 20 को संस्कृत की परीक्षा होगी, इसी क्रम में कक्षा 11वीं एवं 12वीं के लिये 20 नवम्बर को भूगोल/रसायन/कृषि, 21 को हिन्दी/हिन्दी विशिष्ट, 24 को जीव विज्ञान/अर्थशास्त्र, 25 को राजनीति/वोकेशनल, 26 को वोकेशनल/विशिष्ट भाषा, 27 को इतिहास/भौतिक/कामर्श/ कृषि एवं 28 को अंग्रेजी/सामान्य अंग्रेजी तथा हिन्दी का पेपर होगा।

शिक्षक पालक बैठक 19 को
-------
परीक्षा के सम्बंध में 19 नवम्बर को विद्यार्थियों के माता-पिता के साथ अभिभावक शिक्षक पी.टी.एम. आयोजित होगा। यह बैठक आनलाइन एवं आफलाईन दोनों तरह से की जायेगी। जो अभिभावक आनलाईन नही जुड़ सकते उनसे आफ लाईन चर्चा करेंगे। पलकों को यह अवगत कराया जायेगा कि अब परीक्षाओं का समय निकट होने से नियमित अध्ययन अतिआवश्यक है। यह टेस्ट विद्यार्थियों के लिये अनिवार्य होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ