उपचुनाव: विधानसभा उप निर्वाचन 2020 में हुआ 70.27 प्रतिशत मतदान
विधानसभा उप निर्वाचन में 2020 में प्रदेश के 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों में 70.27 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 73.18 और महिला मतदाताओं ने 66.98 प्रतिशत मतदान किया।
मुरैना जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4-जौरा में 70.65 प्रतिशत मतदान हुआ,जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 71.74 एवं महिला मतदाताओं ने 69.37, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-5 सुमावली में 69.31 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 72.29 एवं महिला मतदाताओं ने 65.67, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 6-मुरैना में 57.83 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 61.12 एवं महिला मतदाताओं ने 53.81, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 7-दिमनी में 60.90 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 64.75 एवं महिला मतदाताओं ने 56.25, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 8-अम्बाह में 54.30 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 57.60 एवं महिला मतदाताओं ने 50.47, भिण्ड जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 12-मेहगांव में 61.14 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 63.75 एवं महिला मतदाताओं ने 57.91, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 13-गोहद में 54.49 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 58.19 एवं महिला मतदाताओं ने 50.05, ग्वालियर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 15-ग्वालियर में 56.19 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 58.07 एवं महिला मतदाताओं ने 54.02, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 16-ग्वालियर पूर्व में 48.14 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 51.86 एवं महिला मतदाताओं ने 43.84, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 19-डबरा में 66.72 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 71.30 एवं महिला मतदाताओं ने 61.55, दतिया जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 21-भांडेर में 71.32 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 75 एवं महिला मतदाताओं ने 67.09, शिवपुरी जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 23-करेरा में 73.67 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 77 एवं महिला मतदाताओं ने 69.78, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 24-पोहरी में 76.11 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 77.67 एवं महिला मतदाताओं ने 74.29, गुना जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 28-बमौरी में 78.92 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 82.55 एवं महिला मतदाताओं ने 74.98, अशोकनगर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 32-अशोकनगर में 75.24 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 80.27 एवं महिला मतदाताओं ने 69.61 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 34-मुंगावली में 77.42 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 81.21 एवं महिला मतदाताओं ने 73.08 प्रतिशत मतदान किया।
सागर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 37-सुरखी में 73.72 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 76.85 एवं महिला मतदाताओं ने 70.01, छतरपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 53-मलहरा में 69.53 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 73.15 एवं महिला मतदाताओं ने 65.31, अनूपपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 87-अनूपपुर में 73.28 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 75.67 एवं महिला मतदाताओं ने 70.78, रायसेन जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 142-सॉची में 72.42 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 75.83 एवं महिला मतदाताओं ने 68.53, राजगढ़ जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 161-ब्यावरा में 81.74 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 85.68 एवं महिला मतदाताओं ने 77.56, आगर-मालवा जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 166-आगर में 83.77 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 87.18 एवं महिला मतदाताओं ने 80.16, देवास जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 172-हाटपिपल्या में 83.56 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 86.51 एवं महिला मतदाताओं ने 80.43, खण्डवा जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 175-मांधाता में 76.16 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 77.88 एवं महिला मतदाताओं ने 74.31, बुरहानपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 179-नेपानगर में 75.86 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 77.19 एवं महिला मतदाताओं ने 74.48, धार जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 202-बदनावर में 83.48 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 86.57 एवं महिला मतदाताओं ने 80.38, इंदौर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 211-सांवेर में 78 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 81.29 एवं महिला मतदाताओं ने 74.55, और मंदसौर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 226-सुवासरा में 82.61 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 85.56 एवं महिला मतदाताओं ने 79.52 प्रतिशत मतदान किया।
0 टिप्पणियाँ