गोतरा रेत खदान में 200 मजदूरों को मिला रोजगार
(संतोष तिवारी)कुसमी।
कुसमी जनपद की ग्राम पंचायत गोतरा अंतर्गत गोतरा रेत खदान में गाँव के राजेन्द्र शुक्ला,कमलेश गुप्ता,सूरत गोस्वामी के द्वारा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों को रोजगार देने की बेहतर पहल की है इससे जहां एक ओर गांव के मजदूरों को रोजगार मिल रहा है दूसरी ओर ट्रेक्टर ,हाइवा सहित अन्य वाहनों में रेत भरने से अच्छी मजदूरी भी मिल जाती है इसके लिए रेत खदान में दिन और रात मिलाकर पँचायत के करीब 200 महिला पुरुष ग्रामीण मज़दूर रेत खदान में सुबह 6 बजे से ही पहुँच जाते हैं जो अलग अलग 12-12 घण्टे के दो पाली में रेत खदान में काम कर रहे हैं इस दौरान ट्रेक्टर,407,हाइवा वाहन में रेत लोड करने से जो मजदूरी मिलती है आपस मे बांट लेते हैं रेत खदान में जहां ठेकेदार जितेंद्र मिश्रा भी रेत लोडिंग के लिए मजदूरो को पहली प्राथमिकता दे रहे हैं जिससे ग्रामीण मजदूरों को न केवल रोजगार मुहैया कराया गया है बल्कि देश मे फैली कोरोनाकाल महामारी के विकट परिस्थितियों में भी गोतरा गाँव के मजदूरों को रोजगार उपलब्ध करा दिया गया है गाँव के राजेन्द्र शुक्ला,कमलेश गुप्ता,सूरत गोस्वामी का मानना है कि मजदूरों को कार्य मिलना चाहिए मजदूरों का पलायन ना हो काम पाकर गांव के ग्रामीण मजदूर खुश है गांव के ग्रामीण मजदूर ही ट्रक व ट्रेक्टरों की लोडिंग कर रहे हैं इससे प्राप्त राशि को ग्रामीण मजदूरों को बराबर बांट दिया जाता है इस निर्णय पर सबने सहमति जताई और गाँव के करीब 200 से ज्यादा मजदूरो को 24 घण्टे के लिए रेत लोडिंग के माध्यम से रोजगार उपलब्ध करा दिया गया है रेत भरने के एवज में गोतरा गाँव के मजदूरों को भी 4से 5सौ रुपये मिल रहा है।
0 टिप्पणियाँ