2 लाख 73 हजार से अधिक परिवारों को पात्रता पर्ची जारी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

2 लाख 73 हजार से अधिक परिवारों को पात्रता पर्ची जारी



2 लाख 73 हजार से अधिक परिवारों को पात्रता पर्ची जारी


प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में अतिरिक्त राशन उपलब्ध होगा

 राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत 25 श्रेणियों के 273435 परिवारों के द्वारा राशन की पात्रता पर्ची प्राप्त की गई है । इन परिवारों को प्रतिमाह उनकी निर्धारित उचित मूल्य दुकान से अथवा पोर्टेबिलिटी के माध्यम से प्रति सदस्य के मान से खाद्यान्न नियमित रूप से प्रतिमाह प्रदाय किया जा रहा है । 

      जिला आपूर्ति नियंत्रक  ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत प्रति सदस्य 5 किलो खाद्यान्न अतिरिक्त तथा दाल 1 किलो प्रति परिवार नियमित रूप से राशन वितरण का कार्य उचित मूल्य दुकानों से जारी है ‌ उपभोक्ता अपनी पात्रता का राशन 30 नवंबर 2020 के पूर्व क्षेत्र की उचित मूल्य दुकान से जाकर प्राप्त कर सकते हैं ।

जिले में वर्तमान में माह नवंबर 2020 तक नवीन 20806 परिवारों के 69760 सदस्यों को चिन्हांकित करने के उपरांत 12786 परिवारों द्वारा राशन की पात्रता पर्ची प्राप्त की गई है तथा इन पर्चियों पर नियमित राशन का वितरण उपभोक्ताओं को करवाया जा रहा है । वर्तमान में शेष 8020 परिवार निवास के क्षेत्र में  राशन की पात्रता पर्ची नगर निगम वार्ड कार्यालयों से प्राप्त कर माह नवंबर में नवीन परिवार अपनी राशन की पात्रता अनुसार राशन प्राप्त कर सकते हैं ।

जिले में 32305 नवीन चिन्हांकित  हितग्राहियों के 21394 हितग्राहियों की आधार सीडिंग हो गई है, शेष 10911 हितग्राहियों की आधार सीडिंग के लिए समस्त पात्र हितग्राही समग्र आईडी, आधार नंबर, राशन कार्ड की छाया प्रति के साथ नगर निगम के संबंधित वार्ड कार्यालय में जाकर परिवार के समस्त सदस्यों के आधार सीडिंग करवाना सुनिश्चित करें, अन्यथा आधार सीडिंग के अभाव में परिवार के सदस्यों के नाम विलोपन होने की संभावना है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ