1 माह से सीधी जिले में दो समानांतर सीएचएमओ के बीच जारी धमाचौकड़ी के बाद डॉ. आरएल वर्मा को मिला वित्तीय प्रभार

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

1 माह से सीधी जिले में दो समानांतर सीएचएमओ के बीच जारी धमाचौकड़ी के बाद डॉ. आरएल वर्मा को मिला वित्तीय प्रभार




1 माह से सीधी जिले में दो समानांतर सीएचएमओ के बीच जारी धमाचौकड़ी के बाद डॉ. आरएल वर्मा को मिला वित्तीय प्रभार


सीधी

मध्य प्रदेश स्वास्थ्य सचिवालय से आज जारी हुए आदेश के मुताबिक हाईकोर्ट से स्थगन उपरांत पदभार ग्रहण करने वाले सीएमएचओ सीधी डॉक्टर आरएल वर्मा को वित्तीय प्रभार का विधिवत आदेश जारी कर दिया गया है।
विगत तकरीबन 1 माह से सीधी जिले में दो समानांतर सीएचएमओ के बीच जारी धमाचौकड़ी के विवाद को समाप्त करते हुए कल मंगलवार  को मध्य प्रदेश सचिवालय ने एक आदेश जारी कर डॉ. आरएल वर्मा को वित्तीय प्रभार सौंपते हुए उच्च न्यायालय जबलपुर के आदेश के आधार पर पत्र जारी किया है। 
मध्य प्रदेश शासन के जारी इस आदेश के उपरांत हाई कोर्ट जबलपुर के आदेश के परिपालन में सीधी जिले का सीएमएचओ का प्रभार संभालने वाले डॉक्टर आरएल वर्मा को वित्तीय प्रभार मिलने के उपरांत वो अपने पद के पूर्ण अधिकार को संचालित कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि अतीत में सीएमएचओ रहे डॉक्टर बीएल मिश्रा और डॉक्टर आरएल वर्मा के बीच समानांतर सीएमएचओ की लड़ाई अभी तक जारी थी। जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग के पूरे जिले के कर्मचारी काम करने के बजाय इन 2 वरिष्ठ अधिकारियों के बीच की लड़ाई में निष्क्रिय हो गए थे या फिर गुट बनाकर आपस में राजनीति को अंजाम दे रहे थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ