सीधी जिले के खाम्ह में हुआ राजस्व लोक अदालत का हुआ आयोजन,152 राजस्व प्रकरणों का हुआ निराकरण

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी जिले के खाम्ह में हुआ राजस्व लोक अदालत का हुआ आयोजन,152 राजस्व प्रकरणों का हुआ निराकरण



सीधी जिले के खाम्ह में हुआ राजस्व लोक अदालत का हुआ आयोजन,152 राजस्व प्रकरणों का हुआ निराकरण


जिले की सभी तहसीलों में क्रमबद्ध तरीके से राजस्व लोक अदालतों का होगा आयोजन
-----

   तहसील गोपद बनास अंतर्गत न्यायालय नायब तहसीलदार  वृत्त सेमरिया की समीक्षा बैठक एवं राजस्व कैंप कोर्ट का आयोजन अपर कलेक्टर हर्षल पंचोली के निर्देशन में ग्राम खाम्ह में किया गया। अपर कलेक्टर श्री पंचोली द्वारा हल्का बार पटवारियों द्वारा संधारित किए जाने वाली नामांतरण पंजी एवं राजस्व प्रकरण पंजी से प्रकरणों का मिलान करते हुए समीक्षा की गई तथा पटवारियों को नियत समय सीमा में नामांतरण बंटवारा सीमांकन समेत अन्य राजस्व सुविधाएं प्रदाय करने के संबंध में निर्देशित किया गया। 

  मौके पर ही न्यायालय नायब तहसीलदार वृत्त सेमरिया  के पीठासीन अधिकारी दीपेन्द्र तिवारी द्वारा  17 बंटवारा, 62 नामांतरण, 14 ।-74, 11 ।-68, 19 ।-12 एवं ऋण पुस्तिका 29  सहित कुल 152 राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया गया व उपस्थित पक्षकारों को प्रति प्रदाय की गई। 

  अपर कलेक्टर श्री पंचोली ने बताया कि कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देशन में जिले के सभी तहसीलों में क्रमबद्ध तरीके से राजस्व लोक अदालतों के आयोजन किया जाएगा। जिनमें हल्का बार पटवारियों द्वारा संधारित किए जाने वाली नामांतरण पंजी एवं राजस्व प्रकरण पंजी से प्रकरणों का मिलान करते हुए समीक्षा की जाएगी। लोक अदालतों के माध्यम से अधिक से अधिक राजस्व प्रकरणों के निराकरण के प्रयास किए जाएंगे, जिससे पक्षकारों को राहत प्रदाय की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि अगली राजस्व लोक अदालत  28 नवंबर को न्यायालय तहसीलदार मझौली की ग्राम पाड़ एवं 1 दिसंबर को न्यायालय नायब तहसीलदार मड़वास की मड़वास में आयोजित की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ