संविदाकार के यहां 12 सदस्यीय जीएसटी टीम ने मारा छापा,प्रथम चरण में देर शाम तक चली कार्यवाही

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

संविदाकार के यहां 12 सदस्यीय जीएसटी टीम ने मारा छापा,प्रथम चरण में देर शाम तक चली कार्यवाही



संविदाकार के यहां 12 सदस्यीय जीएसटी टीम ने मारा छापा,प्रथम चरण में देर शाम तक चली कार्यवाही


सीधी

कल सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे उत्तर करौंदिया में जीतेन्द्र सिंह चौहान उर्फ डाक्टर पिता बैकुठ बहादुर सिंह चौहान संविदाकार के आवास में जीएसटी की 12 सदस्यीय टीम द्वारा छापा मारा गया। 
उक्त टीम का नेतृत्व एडिशनल कमिश्रर अभिनव त्रिपाठी के मार्गदर्शन में करूणा माथुर एसीटीओ द्वारा किया गया। देर शाम तक टीम के द्वारा चेक बुक, कैश बुक एवं अन्य अभिलेखों कि जॉच परख चलती रही किन्तु किसी ठोस नतीजे पर टीम नहीं पहुॅच सकी। घटना स्थल पर हो रही चर्चा के आधार पर बताया जा रहा है कि उक्त संविदाकार के द्वारा पंचायत से संबधित करोड़ो रूपए के कार्य मे लिप्तता पाई गई जिसमें लगभग 61 लाख रूपए के हेर फेर का आरोप है। 

*इनका कहना है

जीएसटी कार्यालय बैढऩ के 12 सदस्यीय टीम द्वारा जीतेन्द्र सिंह चौहान के आवास पर सोमवार को छापामार कार्यवाही कि गई जहॉ अभिलेखों के जॉच करने के पश्चात पाया गया कि श्री सिंह के द्वारा जीएसटी में अनियमितता बरती जा रही थी। श्री सिंह के द्वारा सत्यता को छुपाते हुए गलत जानकारी पेश कि गयी थी। जहॉ अभिलखों के सघन जॉच उपरांत बाद लगभग 61 लाख रूपए जुर्माना बतौरा जमा कराया जायेगा। सोमवार को श्री सिंह के द्वारा 20 लाख रूपए का चेक देते हुए शेष रकम जल्द ही जमा करने का आश्वासन दिया गया है। 


*शांति भूषण त्रिपाठी*
*जीएसटी सीटीओ वैढ़न

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ