अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध संयुक्त कार्यवाही में मिली बड़ी सफलता,10 प्रकरण हुए दर्ज

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध संयुक्त कार्यवाही में मिली बड़ी सफलता,10 प्रकरण हुए दर्ज



अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध संयुक्त कार्यवाही में मिली बड़ी सफलता,10 प्रकरण हुए दर्ज


3350 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 340 बल्क लीटर हाथभट्टी शराब सहित भारी मात्रा में मदिरा निर्माण में प्रयुक्त उपकरण बरामद, कुल 10 प्रकरण किये दर्ज

 कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया और डीआईजी श्री इरशाद वली के  निर्देश पर आबकारी और पुलिस ने छापामार संयुक्त कर्रवाई  करते हुए बड़ी मात्रा में महुआ लाहन और कच्ची शराब जप्त की है।

     इसी क्रम में  भोपाल जिले के बैरसिया क्षेत्र में एसपी नार्थ श्री मुकेश श्रीवास्तव एवं सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल श्री संजीव कुमार दुबे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार कौशल के मार्गदर्शन में  बैरसिया श्री केके वर्मा, थाना प्रभारी बैरसिया कैलाश भारद्वाज व प्रिवेंटिव प्रभारी विवेक त्रिपाठी द्वारा पुलिस बल एवं जिला आबकारी की टीम के सहयोग से ग्राम सोनकच्छ बिजौरा टापरा और आसपास के नदी नालों में सघन सर्च कार्यवाही की गई जहां विगत कई दिनों से बड़ी मात्रा में मदिरा निर्माण की शिकायतें मिल रही थी। 

मुखबिर से मिली सूचना पर चिन्हित जगह पर छापेमार कार्यवाही की गई जिसमें कुल 10 लोगो के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए। रिहायशी घरों, आस-पास की सरकारी जमीन और नालों के किनारे जमीन के नीचे दबा कर फर्मेंटेसन के लिए सड़ाई जा रही करीब 3350 किलोग्राम महुआ लाहन एवं कुल 340 बल्क लीटर अवैध हाथभट्टी शराब बरामद की गई जिसमें मदिरा को जब्ती में लेते हुए बरामद लाहन का विधिवत नष्टीकरण कराया गया। 

एक रिहायशी मकान से प्लास्टिक केन में भरी 70 बल्क लीटर अवैध हाथभट्टी शराब बरामद हुई जिसे जब्त किया गया।एक अन्य व्यक्ति मोटरसाइकिल से भागते हुए पीछा करने पर वाहन में रखी एक बोरी में प्लास्टिक की पन्नियों में भरी कुल 62 लीटर हाथभट्टी शराब बरामद होने पर जब्त की गई । आरोपियों के विरुद्ध म० प्र० आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)/ 34 (2) का अपराध दर्ज कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है। 
प्रकरण में बरामद लहान ,मदिरा निर्माण उपकरण और जब्त वाहन व हाथभट्टी शराब का बाजार मूल्य डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा अनुमानित हैं। उक्त कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ