पढिये अभी तक कि मध्यप्रदेश की 10 बड़ी महत्वपूर्ण खबरें

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पढिये अभी तक कि मध्यप्रदेश की 10 बड़ी महत्वपूर्ण खबरें



पढिये अभी तक कि मध्यप्रदेश की 10 बड़ी महत्वपूर्ण खबरें


(1)
मध्यप्रदेश में कोरोना से निपटने के लिए सारे संसाधन उपलब्ध हैं। प्रदेश में लॉकडाउन लगाने जैसी कोई स्थिति नहीं है और न ही इस संबंध में कोई प्रस्ताव विचाराधीन है: डॉ. नरोत्तम मिश्रा, गृह मंत्री

(2)
-मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी जनजाति भील है। 
-भीलों की सर्वाधिक जनसंख्या झाबुआ जिले में पाई जा​ती है।

(3)

सांची 

-सांची भोपाल से 45 कि.मी.की दूरी पर स्थित है। 
-इसे पहले 'काकणाय','काकणादबोट' व'बोट-श्री पर्वत' के नाम से जाना जाता था। 
-सांची के पुराने स्मारकों के निर्माण का श्रेय मौर्य सम्राट अशोक को जाता है। 
-स्तूप क्रं. 3 से महात्मा बुद्ध के दो प्रमुख शिष्यों 'सारिपुत्र' व 'महामौद्गल्यायन' के अस्थि कलश प्राप्त हुए थे।
-बौद्ध विहार,अशोक स्तंभ, महापात्र, गुप्तकालीन मंदिर एवं संग्रहालय यहां अन्य दर्शनीय स्थल हैं। 

(4)

परमवीर चक्र से सम्मानित, 1962 के युद्ध में वीरगति को प्राप्त मेजर शैतान सिंह जी की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने श्रद्धांजलि दी है। सीएम ने कहा कि देश की सरहदों की रक्षा में अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले अमरशहीद को हमेशा याद रखा जाएगा।

(5)

महान क्रांतिकारी व स्वतंत्रता सेनानी बटुकेश्वर दत्त जी की जयंती पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा कि आजादी की लड़ाई में महान राष्ट्र भक्त बटुकेश्वर दत्त का योगदान हमारे लिए हमेशा प्रेरणास्रोत रहेंगे।

(6)

—1973 में 'रॉयल बंगाल टाइगर' को भारत का राष्ट्रीय पशु घोषित किया गया। 
—टाइगर शानदार तैराक होते हैं और 6 कि.मी. की दूरी तक आराम से तैर सकते हैं।

(7)
मध्यप्रदेश_सरकार ने राज्य में गायों की सुरक्षा के लिए एक 'गौकेबिनेट' बनाने का निर्णय लिया है।

पशुपालन,वन, पंचायत, ग्रामीण विकास, गृह और किसान कल्याण विभाग 'गाय मंत्रिमंडल ’का हिस्सा रहेंगे।


(8)
इंदौर में दलालों के सरकारी कार्यालयों में प्रवेश पर सख़्ती से रोक लगायी जा रही है।

आम जनता की सुविधा के लिए अधिकारियों को जवाबदेह बनाया जा रहा है।
(9)


मध्य प्रदेश सरकार ने लव जिहाद पर सख़्त कानून बनाने का निर्णय लिया है। जिसमें 7साल से ज्यादा की सजा का प्रावधान करेंगे। 

जिन बेटियों को लोभ, प्रलोभन या डराकर धर्मांतरण कराया जाता है ऐसे लोगों पर अपहरण और लूट जैसे प्रकरण भी पंजीबद्ध हों : रामेश्वर शर्मा,म.प्र. विधानसभा प्रोटेम स्पीकर

(10)
मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव तारीखों का अभी तक नही हुआ कोई ऐलान

20 दिसम्बर से 3 जनवरी तक चुनाव होने की चल रही है शोषल मीडिया की खबर निकली अफवाह, चुनाव आयोग की तरफ से अभी तक इस संबंध में किसी भी तारीखों का नही किया गया है ऐलान, कुछ मीडिया प्लेटफार्मों में भ्रामक खबरे चलने से बनी ऐसी स्थिति।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ