पढिये आज की मध्यप्रदेश की 10 बड़ी खबरें
प्रसिद्ध प्रगतिशील कवि गजानन माधव 'मुक्तिबोध' जी की जयंती पर मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुक्तिबोध हिन्दी साहित्य की स्वातंत्र्योत्तर प्रगतिशील काव्यधारा के शीर्ष व्यक्तित्व थे। उन्हें प्रगतिशील व नई कविता के बीच का एक सेतु माना जाता है।
गजानन माधव 'मुक्तिबोध' जी को उनकी जयंती पर शत्—शत् नमन। हिन्दी साहित्य के प्रमुख कवि, आलोचक, निबंधकार, कहानीकार तथा उपन्यासकार 'मुक्तिबोध' को फारसी की अच्छी जानकारी थी, इस कारण लोग उन्हें ‘मुंशी’ कहकर भी बुलाते थे।
(2)
प्रशासन के सहयोग से पीड़ित परिवार के जीवन में छाई खुशियों की दीपावली, मध्यप्रदेश के उज्जैन जिला निवासी श्रीमती संतोष बाई को सूदखोरों के कब्जे से मिला अपना घर, धनतेरस पर उन्होंने परिवार सहित उमंग और उल्लास के दीपक जलाए।
(3)
आपकी सावधानी में ही सुरक्षा है।
अल्कोहल युक्त सेनेटाइजर ज्वलनशील है। यदि हाथ असंक्रमित करने के लिए सेनेटाइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसके पूरी तरह सूखने के बाद ही दीया जलाएं या पटाखे चलाएं।
(4)
आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते क़दम
होशंगाबाद जिले की स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की दिशा में नया प्रयास करते हुए दिवाली पर्व पर विभिन्न इको फ्रेंडली साज सज्जा के सामान व पूजन सामग्रियां तैयार कर बाजारों में विक्रय के लिए उपलब्ध करायें गए हैं।
(5)
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान दीपावली के शुभ अवसर पर प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे।
दिनांक : 14 नवंबर 2020
समय : सुबह 11: 00 बजे
(6)
शिक्षकों के लिए परिचय पत्र के लिए आदेश जारी देखिये आदेश👇👇
(7)
इंदौर में कोरोना की रिकॉर्ड वापसी... आज नए मामलो की संख्या 195 पर पहुंचीं
(8)
मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan मिलावट से मुक्ति अभियान, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित अधिकारियों से चर्चा किये चर्चा।
(9)
मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस को जन्म वर्षगांठ की बधाई दी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उनके स्वस्थ व लंबे जीवन की कामना की है।
(10)सीधी की खबर
आपकी सावधानी में ही सुरक्षा है।
अल्कोहल युक्त सेनेटाइजर ज्वलनशील है। यदि हाथ असंक्रमित करने के लिए सेनेटाइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसके पूरी तरह सूखने के बाद ही दीया जलाएं या पटाखे चलाएं।
0 टिप्पणियाँ