कोरोना से अब तक 1 लाख 36 हजार की मौत

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कोरोना से अब तक 1 लाख 36 हजार की मौत



कोरोना से अब तक 1 लाख 36 हजार की मौत 


नई दिल्ली।
 देश में अब तक 93 लाख 92 हजार 689 लोग कोरोनावायरस की चपेट में आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे के अंदर 41 हजार 465 नए केस मिले। 41 हजार 974 लोग ठीक हुए और 482 की मौत हो गई। रिकवर होने वालों का आंकड़ा 88 लाख के पार हो गया। अब तक 88 लाख 860 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 1 लाख 36 हजार 720 हो गई है। शनिवार के आंकड़े पर नजर डालें तो 10 राज्य और केंद्र शासित राज्य ऐसे रहे जहां रिकवरी से ज्यादा नए मरीजों की संख्या बढ़ी है। मतलब इन राज्यों के एक्टिव केस में इजाफा दर्ज हुआ है। इनमें महाराष्ट्र, केरल, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश जैसे राज्य शामिल हैं। महाराष्ट्र में लगातार 8वें दिन, राजस्थान में 22वें दिन एक्टिव केस बढ़े हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब राज्य में उन्हीं लोगों को एंट्री मिलेगी जिनके पास कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट होगी। राज्य सरकार ने शनिवार को इसके लिए आदेश जारी कर दिया। इसके अलावा दिल्ली की तरफ से राज्य में प्रवेश करने वाले लोगों का बॉर्डर पर ही रैपिड एंटीजन टेस्ट होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ