MP उपचुनाव:इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में विज्ञापन के प्रसारण हेतु प्री-सर्टिफिकेशन जरूरी
कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने एमसीएमसी के संबंध में मीडिया प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
इंदौर ।
इंदौर जिले में सांवेर विधानसभा उप निर्वाचन-2020 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराने तथा मीडिया में किसी प्रकार का दुष्प्रचार न हो, इस उद्देश्य से रविवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह की अध्यक्षता में एमसीएमसी के संबंध में रेसीडेंसी में मीडिया प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल एमसीएमसी श्री हिमांशु चन्द्र तथा संयुक्त संचालक जनसंपर्क तथा सदस्य सचिव एमसीएमसी डॉ. आर आर पटेल भी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में विज्ञापन के प्रसारण हेतु प्री-सर्टिफिकेशन आवश्यक है। उन्होंने बताया कि सभी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया यह ध्यान रखें कि एमसीएमसी समिति द्वारा सर्टिफाइ किये गये विज्ञापन को ही प्रसारित करें। उन्होंने बताया कि प्रिंट मीडिया में छपने वाले विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणन आवश्यक नहीं है। परन्तु मतदान प्रारंभ होने के 48 घंटे पहले तक की अवधि में प्रिंट मीडिया में प्रकाशित होने वाले विज्ञापनों का भी पूर्व प्रमाणन एमसीएमसी द्वारा कराया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रिंट मीडिया में प्रकाशित विज्ञापन में पबिल्शर्स का नाम, पता होना जरूरी है।
कलेक्टर ने बैठक में जानकारी दी की पूर्व प्रमाणन के लिए पंजीकृत राजनैतिक दल अथवा उम्मीदवार विज्ञापन जारी करने की तिथि के 3 दिन पूर्व तथा अपंजीकृत राजनैतिक दल के उम्मीदवार 7 दिन पूर्व अपना आवेदन एमसीएमसी को प्रस्तुत करेंगे। एमसीएमसी उसी दिन अथवा दूसरे दिन पूर्व प्रमाणन जारी करेगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट या कमेंट करने पर कार्रवाई की जायेगी। इस सम्बन्ध में एमसीएमसी स्वयं संज्ञान लेगी।
कलेक्टर ने पेड न्यूज के संबंध में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मीडिया में किसी प्रकार का पेड न्यूज नहीं आना चाहिये। उन्होंने बताया कि पेड न्यूज की निगरानी के लिये एमसीएमसी कंट्रोल रूम में 24 घंटे मीडिया मॉनीटरिंग की जा रही है। न्यूज चैनलों, एफएम, समाचार पत्रों के अलावा सोशल मीडिया पर पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल एमसीएमसी श्री हिमांशु चन्द्र ने कहा कि विज्ञापन प्रकाशन पर विशेष सतर्कता रखें। उन्होंने निर्वाचन संबंधी विभिन्न प्रावधानों तथा धाराओं के बारे में जानकारी दी। बैठक में विभिन्न न्यूज चैनलों, समाचार पत्रों, रेडियो, केबल नेटवर्क आदि के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ