CTET Exam 2020 : जानिए सीटेट परीक्षा की तारीख की घोषणा कब होगी
केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर एक आधिकारिक बयान ट्वीट के माध्यम से जारी किया गया है टि्वटर में एक सीटेट का छात्र पात्रता परीक्षा के एडमिट कार्ड के लिए ट्वीट किया था, जिसको लेकर केंद्रीय CBSE के ट्विटर हैंडल से रिट्वीट किया गया कि कोरोना महामारी की स्थिति सामान्य होने तक प्रवेश परीक्षा हो सकेगी । आपको बता दें कि CTET साल भर में दो बार होती है पहली परीक्षा जुलाई और दूसरे दिसंबर माह में आयोजित की जाती है इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते जुलाई माह में होने वाली पात्रता परीक्षा का आयोजन नहीं हो पाया।
पात्रता परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार नवोदय विद्यालय या केंद्रीय विद्यालय मैं शिक्षक पद की नौकरी मिलती है
सीटीईटी परीक्षा पैटर्न:-
पेपर-1 में 150 मार्क्स के 150 प्रश्न पूछे जाते हैं। इसमें चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉजी, लेंग्वेज 1, लेंग्वेज 2, मैथ्स, एनवायरनमेंटल स्टडीज से जुड़े 30-30 प्रश्न पूछ जाएंगे।
पेपर - 2 में भी 150 मार्क्स के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉजी, लेंग्वेज 1, लेंग्वेज 2, मैथ्स व साइंस (मैथ्स व साइंस के टीचरों के लिए) या सोशल स्टडीज/सोशल साइंस ( सोशल स्टडीज/सोशल साइंस टीचर के लिए) से जुड़े प्रश्न पूछ जाएंगे।
0 टिप्पणियाँ