सीधी:भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कांग्रेस के नेताओं की सोच सामंतवादी और दिवालियेपन की शिकार

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी:भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कांग्रेस के नेताओं की सोच सामंतवादी और दिवालियेपन की शिकार


सीधी:भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कांग्रेस के नेताओं की सोच सामंतवादी और दिवालियेपन की शिकार 


सीधी।
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष इन्द्र शरण सिंह चौहान ने कांग्रेस के बयान पर कडी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस मानसिक रूप से दिवालियेपन की शिकार हो गई है वहीं नेता सामंतवादियों के चंगुल में फंस गये हैं। हम नंगे-भूखे ही भले, हम गरीबों का कष्ट जानते हैं,उनकी सेवा में दिनोंरात लगे रहते हैं। कमलनाथ ने कभी गरीबों को देखा है, भूख देखी है, धूल देखी है,बीमारी देखी है, कीचड़ देखा है, तुम क्या गरीबों का दर्द जानों।
जिला अध्यक्ष श्री चौहान ने कहा कि हमें नंगे-भूखे ही रहने दो, हम नंगे भूखे हैं इसलिए सहरिया बहनों के खाते में एक हजार रुपए डलवाते हैं। हम गरीब के बच्चों की फीस भरवाते हैं ताकि वह आगे बढ़ जाएं। हम नंगे भूखें हैं इसलिए संबल योजना मामा ने बनवाई औऱ तय किया कि गरीब बहन बेटा-बेटी को जन्म देगी तो जन्म देने के पहले 4 हजार और बाद मे 12 हजार रुपए देंगे।उद्योगपति कमलनाथ ने तो बच्चों की फीस छीन ली, बहनों के पैसे छीन लिए, हम नंगे-भूखे हैं इसलिए बेटियों का कन्यादान करवाते हैं, तुमने तो 51 हजार बोलकर ढेला दे दिया। हम नंग-भूखे हैं इसलिए किसानों को जीरो परसेंट ब्याज पर पैसे देते हैं। हम नंगे भूखे हैं इसलिए प्रधानमंत्री जी 6 हजार रुपए दे रहे थे हमने उसमें 4 हजार रुपए जोड़कर किसानों को 10 हजार रूपए दे रहे हैं। हम नंगे-भूखे हैं इसलिए बच्चों को लैपटॉप देते हैं,स्मार्टफोन देते हैं।
 जिला अध्यक्ष श्री चौहान ने कहा कि एक्सीडेंट में गरीब की मौत हो जाने पर तो बहन के लिए हम 4 लाख रुपए देते हैं ताकि जिंदगी की गाड़ी पटरी पर चलती रहे। सामान्य मौत पर 2 लाख, गरीब की मौत के कफन के लिए भी 5 हजार रुपए देते हैं। हम नंगे-भूखे हैं तो बुजुर्गों को तीर्थयात्रा करवाते हैं, किसानों की फसल बीमा की राशि देते हैं। हम नंगे भूखे हैं जो गरीबों के पक्के मकान बनवाते हैं। तुम्हारी अमीरी तुम्हें मुबारक कमलनाथ, बंगले वालों हम नंगे-भूखों पर अंगुली मत उठाओ, हमें नंगे ही रहने दो, हमें भूखे ही रहने दो ताकि जिंदगीभर गरीबों की सेवा करते रहें।
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और जिला अध्यक्ष इन्द्र शरण सिंह चौहान के डीपी बदलते ही प्रदेश के साथ साथ जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने अपनी अपनी डीपी बदली और कांग्रेस से जवाब माँगा है कि क्या गरीब परिवार से होना पाप है? 

भाजपा महिला मोर्चा ने मनाई राजमाता की जयंती 

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा राजमाता विजया राजे सिंधिया की जयंती हर्षोल्लास के साथ पार्टी कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष इन्द्र शरण सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य एवं मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बहेलिया की अध्यक्षता में मनाई गई। जिसमें राजमाता के जीवन पर आधारित एक लघु फिल्म दिखाई गई जिसमें उनके द्वारा किए गए कार्यों का चित्रण किया गया था। 
 इस अवसर पर प्रमुख रुप से जिला मंत्री नीलम पांडे,नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह चौहान,जिला मीडिया प्रभारी सुरेंद्र मणि दुबे,युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी,अमलेश्वर चतुर्वेदी,मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र शुक्ला, बद्री मिश्रा,सुनीता रानी वर्मा,मनोज तिवारी,निशांत मिश्रा, श्रीमती निशा सिंह चौहान,अनु पांडे, राजकुमारी यादव,रन्नू साकेत, अवधेश वर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ