सीधी: पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना के आवेदन हेतु अंतिम तिथि
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने जानकारी देकर बताया है कि आयुक्त आदिवासी विकास म.प्र. भोपाल द्वारा पूर्व में अनुसूचित जाति/जनजाति छात्रों हेतु संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना के आवेदन हेतु संस्था प्रमुख एवं नोडल अधिकारी शासकीय संस्था हेतु 30 अक्टूबर 2020 निर्धारित की गई थी। जिले स्तर पर विभिन्न शासकीय/अशासकीय महाविद्यालयों में लंबित छात्रवृत्ति आवेदनों को देखते हुये अंतिम तिथि 7 नवम्बर 2020 निर्धारित की गई है।
सहायक आयुक्त द्वारा अपने पत्र दिनांक 22.10.2020 द्वारा समस्त शासकीय/अशासकीय शैक्षणिक संस्था को निर्देशित किया गया है कि एम.पी.टास पोर्टल एवं एन.आई.सी 2.00 पोर्टल में लंबित छात्रवृत्ति प्रस्ताव परीक्षण उपरान्त तत्काल प्रस्तुत करें। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदनों में कोई कार्यवाही नहीं होगी तथा किसी भी अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के पात्र छात्र/छात्रा को छात्रवृत्ति/आवास सहायता योजना की राशि न मिलने पर संबंधित संस्था/नोडल अधिकारी जिम्मेदार होंगें।
0 टिप्पणियाँ