यूपी क्राइम: गोंडा में जमीनी विवाद को लेकर पुजारी को भूमाफियाओ ने गोली मारी
राजस्थान के करौली के बाद उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद अंतर्गत एक पुजारी को भू माफियाओं ने गोली मार दी जिससे उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया। मिली जानकारी के अनुसार कुछ भू माफियाओं के द्वारा राम जानकी मंदिर के पुजारी को गोली मार दी गई जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है मिली जानकारी के अनुसार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है हालांकि इनकी अभी पुष्टि नहीं की गई है। शनिवार देर रात राम जानकी मंदिर के पुजारी बाबा सम्राट दास को जमीनी विवाद में गोली मार दी गई. इटियाथोक कोतवाली क्षेत्र के तिर्रे मनोरमा गांव में स्थित राम जानकी मंदिर के पुजारी सम्राट दास को गंभीर हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. वहीं मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दो फरार आरोपियों की तलाश जारी है
बताया जा रहा है कि मनोरमा नदी के उद्गम स्थल को लेकर राम जानकी मंदिर के पुजारी सीताराम दास का भू-माफियाओं से काफी दिनों से विवाद चल रहा था शनिवार देर रात इन लोगों ने मंदिर के दूसरे पुजारी बाबा सम्राट दास को गोली मार दी और फरार हो गए. बाबा सम्राट दास को इन लोगों ने गोली मार दी है. पुजारी को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में लखनऊ रेफर कर दिया गया. वहीं पुजारी के बयान पर 4 लोगों पर केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई.
दो आरोपी फरार:-
एसपी शैलेश कुमार पांडेय के मुताबिक दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और हमले में शामिल दो अन्य लोगों की तलाश जारी है. एसपी के मुताबिक पुजारी सम्राट दास की हालत खतरे से बाहर है उनका लखनऊ के ट्रामा सेंटर इलाज चल रहा है।पुलिस ने दावा किया है कि सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी।
आपको बता दें कि अभी कुछ महीने पहले महाराष्ट्र के पालघर में साधुओं को भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी इसमें कई दिनों तक राजनीतिक सियासत गरमा गई थी जहां महाराष्ट्र की सरकार कटघरे में खड़ी हो गई थी।
वही राजस्थान के करौली गांव में एक मंदिर के पुजारी को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया था इनकी मौत हो चुकी है
0 टिप्पणियाँ