सीधी समाचार:खड्डी में अन्तर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस का हुआ आयोजन
सीधी।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खड्डी में अन्तर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस के मौके पर छात्र, छात्राओं ने कार्यक्रम में सहभागिता की। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य धीरेन्द्र कुमार सिंह ने सरस्वती माता के मंदिर में पूजन- अर्चना कर शुभारंभ किया। उल्लेखनीय है कि 15 अक्टूबर को हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर प्रत्येक विद्यालय में हाथ धुलाई कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को स्वच्छता संबंधी जानकारी दी जाकर समाज में स्वच्छता का संदेश देना है।
ताकि छोटे- छोटे बच्चों में गंदगी से होने वाली बीमारियों को बचाव किया जा सके।
अन्तर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई कार्यक्रम के मुख्य प्राचार्य धीरेन्द्र कुमार सिंह ने अपने उद्वोधन में कहा कि बच्चों को खाना खाने के पूर्व हाथ अच्छी तरह से धो लेना चाहिए, जिससे बीमारियों का बचाव होता है। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी बच्चे अपने अपने घर में जाकर अपने परिवार एवं पड़ोसियों को खाना खाने के पूर्व साबुन से हाथ धोने के तरीके से अवगत करायें तथा स्वच्छता के संदेश को पहुंचाएं।अन्तर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई कार्यक्रम पर प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खड्डी प्राचार्य ने विस्तृत प्रकाश डाला। वरिष्ट शिक्षक रविनाथ तिवारी ने अपने उद्वोधन में कहा कि बच्चों को अपने नाखून, एवं शारीरिक अंगों को साफ एवं स्वच्छ रखना चाहिए। बड़ी संख्या में स्कूली छात्र,छात्राओं ने कार्यक्रम में सहभागिता की। इस दौरान सभी छात्र/छात्राएं मास्क लगाये रहे एवं कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य धीरेन्द्र कुमार सिंह सहित शिक्षक मोहन लाल साकेत, जनशिक्षक नरेन्द्र प्रसाद पनिका तथा आदि स्टाफ उपस्थित रहे,कार्यक्रम का संचालन वरिष्ट शिक्षक श्री रविनाथ तिवारी द्वारा किया गया।
0 टिप्पणियाँ