सीधी न्यूज़: बढ़ौरा शिव मंदिर में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब,सोसल डिस्टेंसिनग की उड़ी धज्जियां

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी न्यूज़: बढ़ौरा शिव मंदिर में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब,सोसल डिस्टेंसिनग की उड़ी धज्जियां



सीधी न्यूज़: बढ़ौरा शिव मंदिर में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब,सोसल डिस्टेंसिनग की उड़ी धज्जियां


सीधी।
जिले के प्रसिद्ध शिव मंदिर बढौरा में कल अधिमास के सोमवार के दिन भक्तों की भीड़ अटूट देखी गई। हमारे सेमरिया संवाददाता उपेन्द्र मिश्रा से मिली जानकारी के अनुसार बढौरा शिव मंदिर में भगवान शिव जी को जलाभिषेक करने सुबह 3 बजे बजे से देर शाम तक जिले भर से तकरीबन दस हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पहुंचकर जल चढ़ाया और कथा मुंडन कांवणियो की भी भीड़ देखने को मिली। कांवणिया लेकर बोल बम का गीत सुनाई दिया गया। वहीं प्रसाद के साथ साथ चुनरी चढ़ाई गई।

प्रांगण में जमकर हुई खरीदी:- 

बढौरा मंदिर प्रांगण में सजी दुकानदारों के चेहरे पर खुशी देखी गई। बता दें कि नारियल चुनरी एवं बर्तनों की दुकानों में काफी भीड़ लगी रही, वहीं भीड़ पर नियंत्रण रखने के लिए पुलिस बल जगह जगह तैनात किया गया था। बढौरा मेला में व्यापारियों में भी अच्छा खासा उत्साह देख गया मंदिर प्रांगण के किनारे सजाई गई बर्तन की दुकानों पर सभी लोगों ने जमकर  खरीदी की।

नहीं दिखा सोशल डिस्टेंस:-

शिव मंदिर में सजे होटल के संचालक सभी नियम कायदों को सिर्फ मुनाफा के चक्कर में भूल गए। कोरोनावायरस के कहर को दरकिनार करते हुए दुकानदार ना तो मास्क लगाए दिखे और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग बनाए थे।होटलों में खुलेआम खाद्य सामग्री की बिक्री हुई।
वहीं शिव मंदिर में दो पहिया से लेकर चार पहिया वाहन की पार्किंग के नाम पर खूब अवैध वसूली हुई। बता दें कि कुछ चंद लोगों द्वारा वाहनों को पार्किंग करने के नाम पर 20 से ₹50 तक हर गाड़ी वालों से अवैध वसूली की गई।सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंदिर से लेकर मेन गेट तक पुलिसकर्मी मुस्तैद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ