सीधी: समय पर एम्बुलेंस ने पहुंचकर बचाई जान
सीधी।
कल शुक्रवार को सुबह 11:50 गंभीर एक्सीडेंट का हादसा हुआ जिसमें एक मोटर साइकिल में 4 लोग सवार थे जो गांव मेडरा से सीधी आ रहे थे। बंजारी हॉस्पिटल के आगे पेट्रोल टैंक के पास अचानक मोटर साइकिल अनियंत्रित हो गई और बीच सड़क पर गाड़ी फिसल गई जिससे उस पर सवार बबीता पाल पति गोविंद पाल उम्र 25 साल को काफी चोटें आई। शरीर का आधा हिस्सा पूर्णरूपेण से छिल गया काफी ज्यादा मात्रा में ब्लीडिंग हुई जिससे वह बेहोश हो गई। उनके साथ में रीना पाल पिता राम सुंदर पाल 10 साल उस बच्ची को भी काफी चोट आई उसके नाक मुंह से काफी ब्लीडिंग हो रही थी। 108 में एंबुलेंस के लिए फोन पर एंबुलेंस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर टेक्नीशियन सुनील शुक्ला पायलट, दिवाकर तिवारी पेशेंट को गाड़ी के अंदर लिया और ट्रीटमेंट करते हुए जिला अस्पताल शिफ्ट कराया गया। परिजनों ने कहा कि यदि एंबुलेंस टाइम से ना आती तो मेरा मरीज खतरे में पड़ जाता यह सुविधा मुझे बहुत अच्छी लगी।
0 टिप्पणियाँ