प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर कुसमी मे टीचर एशोसियेशन का धरना,प्रदर्शन एवं ज्ञापन सौंपा

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर कुसमी मे टीचर एशोसियेशन का धरना,प्रदर्शन एवं ज्ञापन सौंपा



प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर कुसमी मे टीचर एशोसियेशन का धरना,प्रदर्शन एवं ज्ञापन सौंपा



(✍️संतोष तिवारी)सीधी/कुसमी।

ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एशोसिएशन संघ कुसमी द्वारा प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर आज दिनाँक5 अक्टूबर सोमवार  को पेंशन विहीन कर्मचारियों की उपस्तिथी में  सांस्कृतिक भवन कुसमी से कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसमें सभी वक्ताओं द्वारा नवीन पेंशन एवं पुरानी पेंशन के सम्बंध में अंतर उपस्थिति कर्मचारियों को बताया गया इस पर कर्मचारियों द्वारा भारी आक्रोश जाहिर किया गया कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला संयोजक गंगासागर त्रिपाठी ने सभी पेंशन विहीन साथियो को ब्लाक इकाई से लेकर प्रांतीय लड़ाई के लिए संगठित रहने की अपील की गई साथ पुरानी पेंशन एवं नवीन पेंशन में वुनियादी अंतर बताया गया इस दौरान संघ के प्रवक्ता हिमांशु  शुक्ल ,ब्लॉक अध्यक्ष मोहन लाल पनिका संजय द्विवेदी( ब्लाक संरक्षक),रमेश तिवारी,संदीप तिवारी,गिरिराज शरण जायसवाल, महिलाओं में गुंजा पनाडिया,सुगनी सिंह आदि ने सम्बोधित किया कार्यक्रम का संचालन बी ए सी  अंगिरा प्रसाद द्विवेदी  द्वारा किया गया कार्यक्रम में अध्यक्षीय उद्बोधन जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार मिश्र द्वारा देते हुए कहा  की उदाहरणों के माध्यम से संगठन की महत्ता बताई साथ ही  एन पी एस के परिणाम पर प्रकाश डाला गया 3बजे के उद्बोधन कार्यक्रम के बाद  पेंशन विहीन कर्मचारियों द्वारा सांस्कृतिक भवन से  एस डी एम कार्यालय तक रैली निकाली गयी  कुसमी एस डी एम के अनुपस्थिति में तहसीलदार संजयकुमार  मेश्राम  को दो विन्दुओ का  ज्ञापन सौंपा गया जिसमे पुरानी पेंशन की मांग एवं अनुकम्पा नियुक्ति के सरलीकरण की मांग की गई तहसीलदार  द्वारा  शासन स्तर तक उचित माध्यम से उक्त विन्दुओ को पहुचाने की बात कही गई। ज्ञापन देंने बालों प्रमुख संजय तिवारी अनुरुद्ध कुमार पांडेय कमलेश पाण्डेय,हिमांशु शुक्ल,गिरिराज शरण जाय. मनोज मिश्रा,राकेश मिश्रा पंकज सिंह अजीत कुमार सिंह ,शिव शंकर द्विवेदी,सुरेश चंद्रपाल,राहुल सिंह,सुगनी सिंह,गुंजा, गीता,संगीता, मृगनयनी पनिका,प्रमोद पाण्डेय,सूरज सिंह,सुरेंद्र सिंह ,अनुपम चतुर्वेदी, अनिलकिशोर द्विवेदी,मनोज पाण्डेय,उमाशंकर पाण्डेय,अशोक कुमार मिश्र,रमेश तिवारी,रामाश्रय पनिका,आक्रमण सिंह, कैलास पति वर्मा,श्री भान,रामबहोर संदीप तिवारी,राकेश धर द्विवेदी,राजेश गुप्ता,,रामपाल सिंह,उदयकुमार दर्के एव भारी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ