भोपाल समाचार: शोभा ओझा, अध्यक्ष राज्य महिला आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवराज सरकार पर तंज
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष शोभा ओझा की प्रेस कॉन्फ्रेंस की उन्होंने कहा कि डेढ़ दशक से महिलाओ के खिलाफ अपराध बढ़ते जा रहे..उन्होंने शिवराज सरकार पर तर्ज कसा कहीं की रेप गैंगरेप मारपीट छेड़छाड़ अपराध अब मप्र आम हो गए है...
मप्र में महिलाएं पूरी तरह असुरक्षित है..गुंडे बदमाश रेपिस्ट खुलेआम घूम रहे है बदमाश मप्र में अपने आप को महफूज़ पा रहे ..नेशनल क्राईम ब्यूरो के आंकड़े बताते है कि कई साल तक मप्र रेप और गैंगरेप के मामले में नम्बर वन रहा है...सरकार पूरी तरह असंवेदनील है...सरकार संवेदनशील होती है तो अपराध में कमी आती है..2019 में कमलनाथ सरकार संवेदशील सरकार थी अपराध कम हुए.. 2019 के आंकड़े बताते है सरकार संवेदनशील सरकार थी.कमलनाथ सरकार ने घोषणा भी की थी 0-टॉलरेंस पर काम किया.पुलिस प्रशासन को एक्टिव कीया .रिपोर्ट बताती है कि महिला अपराध में 2019 में 10 फीसदी कमी थी..14 साल में पहली बार 2019 मे ही कमी आयी..गुंडे बदमाश मप्र में सुरक्षित महिला असुरक्षित है..सरकार का महिला सुरक्षा की ओर कोई ध्यान नही है... पिछले एक महीने में रीवा,सतना जबलपुर में जो मामले सामने आए उसमे सरकार की संवेदनशीलता दिखती है...बेटी बचाओ का नारा बुलंद करते है,लेकिन पुलिस fir भी दर्ज नही करती।..करेली नरसिंहपुर में महिला की हत्या को पुलिस बता रही है आत्महत्या...फ़ोटो होने के बाद भी पुलिस नही कर रही कार्रवाई.... अपराधों में राजनितिक संरक्षण मिल रहा है एक बालिका के मामले में रामेश्वर शर्मा का संरक्षण मिला था महिला आयोग में 11115 मामले पेंडिंग है सरकार आयोग के काम मे अड़ंगे डाल रही है
प्रदेश में पिछले डेढ़ दशक से महिला अपराध बढ़ते आ रहे है,दुष्कर्म, गैंग रेप मारपीट जैसे कई अपराध प्रदेश में आम हो गए हैं प्रदेश की महिलाएं डरी हुई हैं जबकि गुंडे बदमाश खुलेआम घूम रहे हैं,सरकार के साथ पुलिस और प्रशासन संवेदनशील होता तो महिला अपराध कम होता है। कमलनाथ के शासनकाल में दुष्कर्म के मामले कम हुए थे, शिवराज सरकार में पिछले 1 महीने के आंकड़े देख लीजिए जिससे सब कुछ साफ हो जाएगा पुरुषोत्तम शर्मा के मामले में बड़ा खुलासा,राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष शोभा ओझा के निर्देश का आयोग कार्यालय में ही नहीं हुआ पालन,अध्यक्ष ने जारी किया नोटिस लेकिन स्टाफ ने ही नहीं भेजा ,शोभा ओझा का बयान- सरकार नहीं करने दे रही काम,अध्यक्ष का आदेश अधिकारी ही नहीं मान रहे,महिला आयोग अध्यक्ष शोभा ओझा की
शिवराज खुद को मामा बताते हैं लेकिन महिला अत्याचार के मामले में चुप रहते हैं।...सरकार महिला आयोग को ही काम नहीं करने दे रही। सरकार कुछ नहीं कर रही और जो काम करना चाहते हैं उन्हें करने नहीं दे रही।
0 टिप्पणियाँ