नगदी निकासी के लिए भटकते रहते हैं लोग,जिले में एटीएम कैश घोटाले के बाद पर्याप्त मात्रा में नहीं डाले जाते नोट

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नगदी निकासी के लिए भटकते रहते हैं लोग,जिले में एटीएम कैश घोटाले के बाद पर्याप्त मात्रा में नहीं डाले जाते नोट




नगदी निकासी के लिए भटकते रहते हैं लोग,जिले में एटीएम कैश घोटाले के बाद पर्याप्त मात्रा में नहीं डाले जाते नोट


सीधी।
इन दिनों पूरे शहर भर में नोटों से खाली पड़े एटीएम नें लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। महीनें भर से यह हालात हैं कि जिला मुख्यालय में लगे एटीएम ही नोटों से खाली पड़े हैं। यह अवश्य है कि कुछ प्रमुख बैंकों के कार्यालय में लगे एटीएम से ही लोगों को भटकनें के बाद कुछ घंटों तक ही नोट मिल पाते हैं। रात्रि के समय तो शायद ही किसी एटीएम में नकदी मिल सके। 


एटीएम कैश कांड के बाद से हालात बदतर:-

यह समस्या एटीएम कैश घोटाला के बाद से काफी गंभीर रूप धारण कर चुकी है। एटीएम से नोट न निकलनें से बाहर से आनें वाले लोग और भी ज्यादा परेशान हैं। ज्यादातर लोग कैश की व्यवस्था के लिए एटीएम का उपयोग ही करते हैं। लेकिन जिम्मेदारों की मनमानी के चलते सीधी शहर समेंत जिले भर में लगे एटीएम करीब एक महीनें से पूरी तरह से शोपीस बनें हुए हैं। एटीएम में नोट डालनें की जिम्मेदारी सीएमएस कंपनी को मिली हुई है। विगत माह एटीएम में नोट डालनें के लिए नियुक्त कंपनी के कर्मचारियों द्वारा कैश घोटाला किया गया था। संबंधित बैंकों द्वारा घोटाले की राशि तय करनें के लिए आनन-फानन में आडिट शुरू की गयी थी। ऑडिट के बाद भी घोटाले की राशि तय करनें को लेकर जांच कार्रवाई अब भी चल रही है। इस वजह से ज्यादातर बैंकों द्वारा अपनें एटीएम में काफी कम नोट डाले जा रहे हैं। एसबीआई, आईसीआईसीआई, एक्सिस, पंजाब नेशनल के अलावा अन्य बैंकों के एटीएम में नोट डालनें की व्यवस्था करीब-करीब बंद हो चुकी है। जो बैंक अपनें एटीएम में नोट डलवा भी रहे हैं वो नाम मात्र के लिए ही रहते हैं। चर्चा के दौरान शहरी क्षेत्र के ही कई नागरिकों नें आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले महीनें से ज्यादातर एटीएम से नोट नहीं निकलते। नोट की व्यवस्था के लिए भटकते लोग लगातार अलग-अलग एटीएम में जाकर कार्ड लगाते हैं। लेकिन उन्हें मायूसी ही हांथ लग रही है। कई बार तो एटीएम से नोट न निकलनें के बाद भी कैश निकलनें के मैसेज मोबाईल पर आ जाते हैं। इसके बाद लोगों की परेशानी बैंक का चक्कर काटने की बढ़ जाती है। जिससे कटा हुआ बैलेंस फिर से वापस मिल सके। अन्य जिलों से आनें वाले लोग एटीएम से नोट न निकलनें की वजह से और भी ज्यादा परेशान हो रहे हैं।
यहां स्थापित एटीएम बनें शो-पीस:-

शहर के बाजार क्षेत्र में विभिन्न बैंकों के करीब दो दर्जन एटीएम स्थापित हैं। बाजार क्षेत्र में लगे एटीएम में नोट निकासी का सिलसिला सुबह से लेकर देर शाम तक सबसे ज्यादा चलता है। अधिकांश एटीएम एसबीआई के लगे हुए हैं। करीब एक माह से अधिकांश एटीएम में नोट ही नहीं डाले जा रहे हैं। बाजार क्षेत्र में गांधी चौक, आजाद नगर, लालता चौक गोपाल दास मार्ग, लालता चौक मड़वास मार्ग, अमहा, सिटी कोतवाली के सामनें, पूजा पार्क क्षेत्र, स्टेट बैंक मार्ग, स्टेडियम कांप्लेक्स, स्टेडियम मार्ग सूखा नाला, अस्पताल चौक, विजय फिलिंग करौंदिया, एसजीएस कालेज मैदान, पानी टंकी तिराहा, पडै़निया आदि में एटीएम स्थापित हैं। यहां के एटीएम में नोट निकालनें के लिए लोग भी सबसे ज्यादा पहुंचते हैं। दर्जन भर एटीएम बूथों में जानें के बाद भी लोगों को नोट नहीं मिल रहे हैं। कोरोना काल में सभी बैंकों में ग्राहकों की भीड़ भी दिन भर ज्यादा रहती है इस वजह से लोग नोट निकालनें के लिए एटीएम का सहारा ही ले रहे हैं। भारी भरकम किराया देनें के बाद भी बैंकों के एटीएम शोपीस बनें हुए हैं। स्टेट बैंक मुख्य शाखा में ही पांच एटीएम लगे हुए हैं। कार्य दिवस में कुछ एटीएम से नोट निकलते हैं लेकिन भीड़ काफी ज्यादा होनें से लोगों की भारी फजीहतें होती हैं। शाम होते होते शहर के लगभग सभी बैंकों के एटीएम में पैसे खत्म हो जाते हैं और रात को तो ग्राहकों को पैसे मिलना नामुमकिन ही हो जाता है।


अक्टूबर में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक:-

अक्टूबर में बैंक हॉलीडे की बात करें तो रविवार, सेकेण्ड सैटरडे के सथ गजेटेड और स्थानीय छुट्टियों को मिलाकर करीब 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। बता दें अक्टूबर की शुरुआत 2 अक्टूबर गांधी जयंती के राष्ट्रीय अवकाश एवं 4 अक्टूबर को बैंक का साप्ताहिक अवकाश हो चुका है। शेष 13 दिन अक्टूबर माह में अभी बैंकों का अवकाश चलता रहेगा। ऐसे में लोगों को नोट की व्यवस्था करनें के लिए एटीएम में सबसे ज्यादा आश्रित रहना पड़ेगा। सीधी जिले के एटीएम में यदि नोट डालनें की यही व्यवस्था बनीं रही तो निश्चित ही आनें वाले त्यौहारों का मजा भी किरकिरा होना स्वाभाविक है। पहले भी शहर के एटीएम में सप्ताह में केवल सोमवार से लेकर शुक्रवार तक ही नोट डालनें की व्यवस्था बैंकों द्वारा चलाई जा रही है। शनिवार एवं रविवार को बैंकों का अवकाश होनें से सभी एटीएम नोटों से पूरी तरह से खाली रहते थे। एटीएम मशीन में दोपहर करीब 12 बजे से 1 बजे के बीच नोट डाले जाते थे। और शाम तक ज्यादातर एटीएम नोटों से खाली हो जाते थे। पूर्व की व्यवस्था से भी लोग संतुष्ट नहीं थे। अब तो यह भी बंद हो चुकी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ