कोरोना: प्रदेश में एक हजार से कम हुई एक दिन में कोरोना मरीजों की संख्या

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कोरोना: प्रदेश में एक हजार से कम हुई एक दिन में कोरोना मरीजों की संख्या



कोरोना: प्रदेश में एक हजार से कम हुई एक दिन में कोरोना मरीजों की संख्या


(सुधांशू द्विवेदी) भोपाल।

 प्रदेश भर के लिए राहत भरी खबर है। रोजाना मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्या लगातार कम होते हुए मंगलवार को 975 पर आ गई है, जबकि 25 मरीजों की मौत हुई है। 19 अगस्त को 976 मरीज मिले थे। तब से मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही थी। सितंबर में एक दिन में सर्वाधिक 2600 से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं। मंगलवार को 23093 सैंपलों की जांच में 975 मरीज संक्रमित पाए गए हैं। यानी संक्रमण दर 4.22 रही। बता दें कि पिछले चार दिन से संक्रमण दर पांच फीसद से नीचे बनी हुई है, जबकि सितंबर में एक दिन यह दर 16 फीसद तक पहुंच गई थी। प्रदेश में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 162178 हो गया है। इनमें 146860 यानी 90.55 फीसद स्वस्थ हो चुके हैं। हमीदिया अस्पताल के छाती व श्वास रोग विभाग के प्रमुख डॉ. लोकेन्द्र दवे ने कहा कि ज्यादा लोगों में एंटीबाडी बनने, मास्क लगाने और शारीरिक दूरी का पालन करने की वजह से संक्रमितों की संख्या और संक्रमण दर कम हुई है। उन्होंने कहा कि सभी लोग मास्क लगाएं तो 98 फीसद तक इस बीमारी से बचाव हो सकता है। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या भी लगातार कम होते हुए अब 12507 हो गई है। बता दें कि 23 सितंबर को प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 23812 थी जो अब तक का रिकार्ड है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ