आइटम के बयान पर राजधानी से लेकर सिंगरौली तक बवाल,भाजपाइयों ने कमलनाथ का फूंका पुतला
(✍️करुणा शर्मा)सिंगरौली।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी मंत्री इमरती देवी पर अभद्र टिप्पणी करते हुए आइटम कहा। जिसको लेकर भाजपाइयों में काफी आक्रोश आ गया और नारी का अपमान का संज्ञा देते हुए मौन धरना पर बैठ गए।
वही दूसरी तरफ बयान से आहत इमरती देवी का फिर बड़ा बयान सामने आया है । इमरती देवी का कहना है कि मै ऐसे धरने पर बोलूंगी कि पूरा हिन्दुस्तान हिल जाएगा । मैं कमलनाथ जी को अपना बड़ भाई मानती थी लेकिन उनके इस बयान से आहत हुई हूं और आज से उन्हें राक्षस कहूंगी । वही उन्होंने कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी से कमलनाथ पर कार्रवाई करने और उन्हें पार्टी से बाहर निकालने की मांग की और ऐसा ना करने पर महिला के इस तरह से अपमान पर खुद के इस्तीफा देने की मांग की है । उनका कहना है कि सोनिया गांधी भी एक महिला है और वो उनके नेता द्वारा एक महिला का अपमान कैसे देख सकती है ।।
जिसको लेकर सिंगरौली जिले में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जिला कलेक्ट्रेट के बाहर भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपाई मौन धरने पर बैठे उसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया।
कार्यक्रम में उपस्थित बीजेपी जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल, देवसर विधानसभा विधायक सुभाष वर्मा, भाजपा वरिष्ठ नेता गिरीश द्विवेदी, मंडल अध्यक्ष देवेश पांडे, मंडल अध्यक्ष भारतेंदु पांडे ,किरण सोनी, संदीप चौबे, प्रभांशु सरार्फ ,मुकेश तिवारी, संजय द्विवेदी, आदि भारी मात्रा में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ