बैक्सीन आने तक सावधानी ही कोरोना से बचाव: पुलिस अधीक्षक कुमावत

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बैक्सीन आने तक सावधानी ही कोरोना से बचाव: पुलिस अधीक्षक कुमावत



बैक्सीन आने तक सावधानी ही कोरोना से बचाव: पुलिस अधीक्षक कुमावत 

बढ़ते कोरोना ग्राफ पर विराम लगाने हेतु हुआ जन संवाद कार्यक्रम 

सीधी।  
कल शुक्रवार को स्थानीय नवीन बस स्टैंड के समीप पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत की उपस्थिति में कोरोना से बचाव हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सुशील अग्रवानी संचालक श्री अरविन्दो विद्यालय रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी पंकज कुमावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि जब तक कोविड़ 19 के उपचार हेतु बैक्सीन नहीं बन जाती तब तक हम सबका दायित्व बनता है कि शासन द्वारा जारी गाईड लाईन का पूरी तरह पालन करें। कोरोना से बचाव हेतु सुरक्षा सावधानी ही सबसे बड़ी रामबाण औषधि एवं अचूक उपाय है। श्री कुमावत द्वारा अपने सारगर्भित उद्बोधन मे सभी को पूरे मन के साथ नियमों के पालन हेतु अपील की गई साथ ही जिले की जनता को विश्वास दिलाया गया कि सीधी पुलिस 24 घंटे लगातार आपकी सेवा मे तत्पर है। 

एसपी का किया गया सम्मान:-

इस दौरान विंध्य टायर्स के संचालक विनय गुप्ता के सौजन्य से सभी को नि:शुल्क रूप से बीकेटी के मास्क, सेनिटाइजर, हैंण्ड ग्लब्ज सहित कोरोना से बचाव हेतु अन्य सुविधा साधन मुहैया कराए गये। समापन अवसर पर आभार प्रदर्शन विनय गुप्ता द्वारा किया गया एवं मुख्य अतिथि के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए संस्था के संरक्षक प्रेम चन्द्र गुप्त द्वारा शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित बस संचालक प्रदीप सिंह परिहार, सुरेश प्रताप सिंह, रमाकांत मिश्रा, हनुमान, रविंद्र सिंह, वरुण सिंह एवं जीएस तोमर, शरवेन्द्र पाण्डेय सहित जिले में संचालित बस आपरेटर्स, एसोसिएसन, आटो एवं सभी के चालक परिचालक सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। 
उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में सज्जन सिंह, वीरेंद्र खरे, संतोष सोंधिया, अरविंद सिंह, राज बहादुर सिंह, पुष्पेंद्र पांडे का सराहनीय योगदान रहा। उक्त कार्यक्रम का संयोजन संजीव मिश्रा पूर्व जिला अध्यक्ष भारत रक्षा मंच के निर्देशन में किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ