मशीनो से रेत निकास हुई तो कांग्रेस करेगी चक्काजाम आन्दोलन,महामंत्री ने कलेक्टर को लिखा पत्र

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मशीनो से रेत निकास हुई तो कांग्रेस करेगी चक्काजाम आन्दोलन,महामंत्री ने कलेक्टर को लिखा पत्र



मशीनों से रेत निकास हुई तो कांग्रेस करेगी चक्काजाम आन्दोलन,महामंत्री ने कलेक्टर को लिखा पत्र



 सीधी जिले के कुसमी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री आनंद सिंह ददुआ के द्वारा कुसमी क्षेत्र में चल रहे रेत खदानो मे संचालको के द्वारा मशीनो से रेत निकासी से की जा रही है जिससे क्षेत्रिय मजदूरो के रोजगार नही मिल रहा है।कोरोना महामारी के कारण इस आदिवासी अंचर के मजदूर घर पर जीवन व्यतीत कर रहे है बाहर की कंपनिया बंद होने से रोजगार के लिये भटकना पड रहा है।इस गंभीर समस्या को लेकर व क्षेत्र मे मजदूरो को रोजगार उपलब्ध कराने के मामले पर गंभीरता दिखाते हुए महामंत्री  ने कलेक्टर सीधी के नाम एक पत्र लिखा है।जिसमे लिखा है कि निधिपुरी सहित कुसमी क्षेत्र के किसान मजदूरों का कार्य जेसीबी तथा पोकलैंड मशीन कर रही है मजदूरो को रोजगार नही दिया जा रहा है यदि रवैया इसी तरह  चलता रहा तो भदौरा मे चक्का जाम आन्दोलन करके विरोध प्रदर्शन किया जायेगा जिसकी सम्पूर्ण जबाबदारी प्रशासन की होगी।बताते चले कि रेत निकासी मामले पर संचालकों के द्वारा मनमानी पूर्वक कार्य करने को लेकर कलेक्टर को अवगत कराया है यदि मजदूरो को रेत खदानो मे रोजगार नही दिया गया तो मजदूरों और किसानों को साथ में लेकर भदौरा में दिनांक 14,10 ,2020 को चक्का जाम आंदोलन कर ग्रामीणो को न्याय दिलाने काग्रेस सडक पर उतर सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ