ग्रामीण ओलंपिक में भाग लेने वाली बालिका सम्मानित
अंतर्राष्टीय बालिका दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 09 से 11 अक्टूबर तक ‘‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ‘‘ योजना अंतर्गत उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 09 अक्टूबर 2020 को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाओं को नरेला शंकरी हाईस्कूल एवं बिलखिरिया पंचायत सहित विभिन्न आंगनवाडी क्षेत्रों की बालिकाओं को सम्मानित किया गया। आरंभ संस्था से श्री सुर्खान अंसारी नें बालिका सुरक्षा से संबंधित एक्ट इत्यादि के बारे में बताया साथ ही परियोजना समन्वयक श्री अखिलेश चंद्र चतुर्वेदी द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजनांतर्गत बेटियों के सम्मान, सुरक्षा, महत्व, आत्म निर्भरता, समानता के अधिकार को बढ़ावा देने एवं लिंग भेद को समाप्त करने के संबंध में चर्चा की गई। जिसमें कक्षा 10वीं में 93 प्रतिशत प्राप्त करने वाली बालिका कु. रजनी अहिरवार को व ग्रामीण ओलंपिक हेतु यामिनी विश्कर्मा को प्रशस्ति पत्र प्रदाय किया गया। आज द्वितीय दिवस में बिटिया उत्सव का आयोजन न्यू शिवनगर में किया गया। जिसमे उल्लेनीय कार्य करने वाली बालिका की गर्वित माताओं एवं कुपोषित बच्चियों को सुपोषित करने में माताओं एवं अशासकीय संस्थाओं के वालिंटियर को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उत्सव के दौरान मेंहदी एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कर बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया। इन कार्यक्रम में क्षेत्रीय पर्यवेक्षक अयोध्यानगर श्रीमती अनामिका पटेल, इंद्रपुरी की पर्यवेक्षक कु. कल्पना दुबे, आनंदनगर 1 की पर्यवेक्षक श्रीमती सोनल जैसवाल, आंनदनगर 2 की पर्यवेक्षक श्रीमती संगीता महोबिया द्वारा कार्यक्रम संपन्न कराये गये। परियोजना गोविंदपुरा अंतर्गत समस्त आंगनवाडी केंद्रों में बेटी बचाओ-बेटी पढाओ के कार्यक्रम कराये जा रहे है।
0 टिप्पणियाँ