कांग्रेस ने पिछड़ों को आयोग का झुनझुना तो भाजपा ने संवैधानिक दर्जा देकर उन्हें अधिकार दिया : इन्द्र शरण
सीधी।
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष इन्द्र शरण सिंह चौहान ने पिछडा वर्ग आयोग पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस लगातार सत्ता में रही लेकिन उसने कभी भी पिछडा वर्ग की चिंता नहीं की। भाजपा की सरकार ने 2012 में अलग से पिछडा वर्ग मंत्रालय बनाकर उनके कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया। कांग्रेस के कई प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बने लेकिन कभी भी उन्होंने पिछडा वर्ग के नेता को आगे नहीं आने दिया। पिछडा वर्ग आयोग बनाकर कांग्रेस ने इस वर्ग को झुनझुना थमाया लेकिन भाजपा की सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आयोग को संवैधानिक दर्जा देकर उसे अधिकार संपन्न बनाया। प्रदेश सरकार ने भी पिछडा आयोग को संवैधानिक दर्जा देकर उनके अधिकारों का संरक्षण किया है।
यह भी पढ़े:-अनूपपुर की जनता बिकाऊ को नहीं टिकाऊ को चुनेगी,बिसाहूलाल को अब आदिवासियों की चिंता नहीं -अजयसिंह
जिला अध्यक्ष श्री चौहान ने कहा कि समस्याएं और समाधान करने का काम यह आयोग करेगा। पिछडा वर्ग की बेहतरी के लिए आयोग जो भी अनुशंसाए करेगा उन अनुशंसाओं को प्रदेश सरकार लागू करेगी। उन्होंने कहा कि हमने 15 वर्षों तक हर समाज,हर वर्ग के लिए योजनाओं का क्रियान्वयन किया, लेकिन कांग्रेस सरकार ने 15 महीने में उसे घटाने का काम किया। कमलनाथ सरकार ने संबल योजना से गरीबों के नाम काटे। हमने 35 लाख गरीबों के नाम जोड़कर 1 रू. किलो में राशन की पात्रता पर्ची दी। उन्होंने कहा कि अब कोई भी गरीब प्रदेश की धरती पर भूखा नहीं सोयेगा। जिस गरीब का नाम राशन कार्ड में छूटा है उसका नाम जोड़ा जायेगा।
जिला अध्यक्ष श्री चौहान ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने पिछडा वर्ग को भ्रमित करने का काम किया। 27 प्रतिशत आरक्षण का झूठ बोला। मंत्रीमंडल में पास करके हाईकोर्ट में स्टे करवा दिया। उन्होंने कभी भी पक्ष में मजबूत वकील खडा नहीं किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाते हुए कहा कि सबका कल्याण करने के लिए भाजपा सरकार जरूरी है। इसके लिए हमें जनता के बीच जाकर पिछडो के लिए चलायी जाने वाली योजनाओं को बताना है और कांग्रेस का बेनकाब करना है।
मध्यप्रदेश ऐसा पहला राज्य है जिसने प्रधानमंत्री के इस कदम का अनुसरण करते हुए ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का काम किया। उन्होंने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय ने समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को आगे लाने का जो विचार दिया था,उस विचार को साकार कर धरातल पर उतारने का काम शिवराजसिंह चौहान ने किया है।
0 टिप्पणियाँ