आचार संहिता का उलंघन करने पर कमलनाथ से छिना स्टार प्रचारक का दर्जा
भोपाल।
देश की सत्ता का भविष्य तय करने वाले 28 विधानसभा सीटों के उपचुनाव का प्रचार थमने से 48 घंटे पहले शुक्रवार शाम को कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। चुनाव आयोग ने पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ से स्टार प्रचारक का दर्जा छीन लिया। भाजपा ने कमल नाथ के खिलाफ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने की शिकायत चुनाव आयोग से की थी। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर कमल नाथ का स्टार प्रचारक का दर्जा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया। उपचुनाव के बीच आयोग ने इस तरह का पहला बड़ा कदम उठाया है। चुनाव आयोग के सचिव अरविंद आनंद ने इस संबंध में जारी आदेश में कहा कि कमल नाथ ने जब महिला एवं बाल विकास मंत्री व डबरा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी को लेकर असम्मानजनक शब्दों का उपयोग किया था, तब उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था। 22 अक्टूबर को उनके द्वारा दिया जवाब संतोषजनक नहीं रहा। इसके बाद उन्हें हिदायत भी दी गई पर वे लगातार आचार संहिता का उल्लंघन करते रहे। उन्होंने जनसभाओं में इस तरह के शब्दों का उपयोग किया, जो इसका उल्लंघन करते हैं। निजी जिंदगी के बारे में नहीं करें कोई बात गौरतलब है कि आयोग द्वारा पहले ही राजनीतिक दलों को स्पष्ट किया जा चुका है कि प्रचार के दौरान आपसी तनाव बढ़ाने या निजी जिंदगी के बारे में कोई बात नहीं की जाना चाहिए। मप्र के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने भी जो रिपोर्ट भेजी थी, उसमें आचार संहिता के उल्लंघन की बात कही गई थी। आयोग ने कमल नाथ द्वारा लगातार आचार संहिता का उल्लंघन करने पर अप्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि यह नैतिक रूप से गलत है, इसलिए तत्काल प्रभाव से उपचुनाव के लिए उनका स्टार प्रचारक का दर्जा समाप्त किया जाता है। इमरती देवी के खिलाफ जनसभा में अपशब्द का उपयोग किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए कहा कि शिवराज नौटंकी के कलाकार, मुंबई जाकर एक्टिंग करें। उन्होंने यह भी कहा कि आपके भगवान (शिवराज) तो वो माफिया है, जिससे आपने मध्य प्रदेश की पहचान बनाई। आपके भगवान तो मिलावटखोर हैं। राजनीतिक दल लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1971 के तहत चुनाव के लिए स्टार प्रचारक घोषित करते हैं। सामान्यतः दल ऐसे नेताओं को इसमें शामिल करते हैं, जो मतदाताओं को प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं। स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को दी जाती है। कमल नाथ का नाम कांग्रेस के 30 स्टार प्रचारकों की सूची में तीसरे नंबर पर था।
0 टिप्पणियाँ