कोविड सेंटर में फूड सप्लाई टेंडर के बाद से राजनीति शुरू,मनमानी दरों पर सप्लाई छीनने से बौखलाहट का आलम
(✍️आर.बी.सिंह,राज)सीधी
जिला मुख्यालय में स्थापित कोविड-19 सेंटर्स में इन दिनों मनमानी और लापरवाही का आलम अपने सिर चढ़कर बोल रहा है किसी न किसी मामले को लेकर आइसोलेशन के लिए बनाए गए वार्ड और वहां की व्यवस्थाएं सुर्खियों में बनी रहती हैं।
विगत 15 दिन पूर्व ही कोविड-19 के लिए बनाए गए कई आइसोलेशन वार्ड में भर्ती होनें वाले कोरोना मरीजों को बेहतर नास्ता एवं भोजन की व्यवस्था समय पर उपलब्ध करानें के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा टेंडर बुलाए गए थे जिसमें टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत की नए सप्लायर को आदेश देने में राजनीतिक दबाव के चलते हीला हवाली की जाती रही। क्योंकि पहले से ही कोरोना पीड़ित भर्ती मरीजों को जो भोजन और नाश्ता प्रदाय किया जा रहा था उसे ₹260 प्रति व्यक्ति की दर से भुगतान किया जाता था और जो नया टेंडर का रेट सामने आया उसमें ₹149.90 पैसे की दर पास की गई। यानी प्रति मरीज तकरीबन ₹110 की कम दर से नया टेंडर पास हुआ।
खबर का असर
इस टेंडर प्रक्रिया के पूर्ण होने के उपरांत तकरीबन 10 दिनों तक नए भोजन व्यवस्था की सप्लाई के लिए संबंधित फर्म को विभाग द्वारा कोई आदेश जारी करने के बजाय उसे लटका कर रखा गया। जिस पर इस पूरे मुद्दे को जब मीडिया ने प्राथमिकता से उठाया तो आनन-फानन विभाग ने नए टेंडर वाली फर्म को सप्लाई के आदेश दे दिए।
अब राजनीति का दौर प्रारंभ:-
नये सप्लायर द्वारा कोविड पेशेंट के भोजन की जिम्मेदारी मिलते ही समय पर गरम भोजन एवं नास्ता मरीजों को निर्धाारित मीनू के अनुसार पहले की अपेक्षा कम दामों में उपलब्ध कराया जा रहा है। व्यवस्था से जहां दोनो कोविड सेंटरों में भर्ती मरीजों में संतुष्टि है वहीं पुराने भोजन सप्लायर द्वारा कोविड सेंटरों के कुछ चहेते कर्मचारियों की शह से अतीत में प्रति व्यक्ति ₹110 अधिक के अंतर से की जाने वाली सप्लाई छिन जाने के कारण अब राजनीति करायी जा रही है। कोविड सेंटरों में महीनों बिना टेंडर के मनमानें दर पर भोजन सप्लाई का काम किया जा रहा था। जिसको लेकर मरीजों की ओर से लगातार शिकायतें की जा रही थी। जिस वजह से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों नें टेंडर के माध्यम से अभी नये सप्लायर को नास्ता एवं भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी है। काम मिलते ही नये सप्लायर द्वारा सुबह समय पर नास्ता, चाय के बाद दोपहर में गर्म भोजन की व्यवस्था करनें से कोविड सेंटरों में भर्ती मरीजों की शिकायतें दूर हुई हैं। उल्लेखनीय है कि जिला अस्पताल परिसर में जीएनएम कोविड सेंटर आरंभ से ही संचालित है। कोरोना मरीजों की संख्या बढऩें के बाद सीएमएचओ ऑफिस के सामने भी नया कोविड सेंटर संचालित कर दिया गया है। दोनों सेंटरों में अब मरीजों को सुबह समय पर नास्ता एवं उसके कुछ समय बाद चाय दी जा रही है। दोपहर में 12 बजे गर्म भोजन एवं रात में 8 बजे गर्म भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। मरीजों को कोविड सेंटर में महीनों से केवल यही शिकायत थी कि उन्हें समय पर नास्ता एवं भोजन निर्धारित मीनू के अनुसार नहीं मिलता। भोजन भी ठंड़ा होनें के साथ गुणवत्ता एवं पौष्टिक नहीं रहता। मरीजों के लगातार बढ़ती शिकायतों के चलते स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों नें टेंडर के माध्यम से व्यवस्था करानें का निर्णय लिया। टेंडर में पुराने सप्लायर से काफी कम दाम में नास्ता एवं भोजन की व्यवस्था शुरू हो गयी है।
इनका कहना है👇👇
नयी सप्लाई शुरू होनें के बाद नास्ता एवं भोजन की व्यवस्था ठीक हो गयी है। नास्ता एवं भोजन की गुणवत्ता स्टाफ द्वारा भी जांची जाती है। इसके बाद मरीजों को नास्ता एवं भोजन उपयोग के लिए दिया जाता है। मरीज भी कोई शिकायत नहीं कर रहे हैं।
जयललिता सिंह
प्रभारी, कोविड सेंटर
सीएमएचओ ऑफिस के सामने
(2)कोविड सेंटर में भर्ती मरीजों को अब समय पर नास्ता एवं भोजन उपलब्ध हो रहा है। गर्म भोजन मीनू के अनुसार मिलनें से मरीजों की किसी तरह की शिकायत नहीं आ रही है। पहले चाय एवं नास्ता साथ में आता था। जिसको मरीज पसंद नहीं कर रहे थे। अब नास्ता एवं चाय अंतराल से दिया जा रहा है। नास्ता एवं भोजन विभाग की ओर से निर्धारित मीनू के अनुसार मिल रहा है।
डॉ. के.पी.सिंह
*प्रभारी
कोविड सेंटर जीएनएम
0 टिप्पणियाँ