सीधी न्यूज़:निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु इस नंबर पर कर सकते सम्पर्क
एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ आज से
सीधी
संजय बाजपाई अध्यक्ष ,राष्ट्रीय दृष्टिविहीनता निवारण समिति- भारत सीधी द्वारा जानकारी दी गई है कि सीधी जिले में मार्च 20 से करोना महामारी ,कोविड-19 के चलते जिले में शासकीय चिकित्सालय में मोतियाबिंद के ऑपरेशन की सेवाएं पूरी तरीके से बंद हैं| ऐसी स्थिति में संजय बाजपेई द्वारा डॉ. ईलेश जैन ,संचालक- सतगुरु नेत्र चिकित्सालय जानकीकुंड चित्रकूट से संपर्क कर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन में आज 15 अक्टूबर गुरुवार से नियमित सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय जानकीकुंड चित्रकूट एक्सप्रेस एंबुलेंस का शुभारंभ सुबह 9 बजे किया जाएगा। सभी मरीजों का नि:शुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन चित्रकूट नेत्र चिकित्सालय में किया जाएगा|ऑपरेशन के बाद सभी मरीजों को शनिवार को रामपुर नैकिन अस्पताल वापस लाया जाएगा|जिले के इच्छुक मोतियाबिंद के रोगी जिला चिकित्सालय सीधी में डॉ. ए.के. दुबे व के.एल. पाठक से, कुसमी में आर.आर. शुक्ला से, मझौली में आर.एस. वर्मा से ,चुरहट में ए.एच. सिद्दीकी से ,सिहावल में आर.डी. पटेल से ,सेमरिया में डॉ.आर.डी. अहिरवार ,नेत्र -विभाग से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|
रामपुर नैकिन में अस्पताल से मोबाइल नंबर 9755461992, 8435803659, 9893842431 व 7974701050 पर संपर्क कर सकते हैं|
कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु लगभग 15 मरीजों को रवाना किया जाएगा |डॉ. संदीप भगत खंड चिकित्सा अधिकारी रामपुर नैकिन, डॉ. ए.के. द्विवेदी उप जिला कार्यक्रम अधिकारी नेत्र सीधी से कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा की है| इस कार्य हेतु संस्था में कार्य कार्यरत आईटी ऑफिसर -सुभाष कुमार मिश्रा को एंबुलेंस में नेत्र शिविर अधिकारी के रूप में जाने हेतु निर्देशित किया है|
0 टिप्पणियाँ