जब एक युवती ने मुख्यमंत्री के काफिले को रास्ते मे रोका, बोली मामा मेरी मदद करो, फिर क्या हुआ
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को स्थानीय बंधन वाटिका में आयोजित अम्मा महाराज के जन्म शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में आए हुए थे कार्यक्रम पूरा होने के बाद जैसे ही उनकी गाड़ी निकलने लगी वैसे ही तुरंत एक युवती उनके काफिले के सामने आकर लेटने की कोशिश करने लगी , जिसको देखकर मौजूद सुरक्षा कर्मी हक्के बक्के रह गए, और उसे पकड़कर हटाने की कोशिश करने लगे। मुख्यमंत्री ने परेशान उस युवती देखकर समस्या सुनने के लिए अपने पास बुला लिया। नीतू ने उन्हें बताया कि उसकी मां कैंसर से पीड़ित है ,पिता का निधन भी हो चुका है उसके पास मां के इलाज कराने के लिए पैसे भी नहीं है।
आपको बता दें कि यह युवती अशोक कॉलोनी थाटीपुर निवासी नीतू पुत्री शिवलाल माहौर है इसकी मा का इलाज बिरला अस्पताल में चल रहा है, चिकित्सकों ने बताया उसकी मां को फोर्थ स्टेज का कैंसर है जिसका इलाज ग्वालियर में संभव नहीं है। उसकी मां को इलाज के लिए बाहर ले जाना आवश्यक है,
लेकिन बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली युवती के लिए कोई मदद नहीं कर रहा है युक्ति पिछले कई दिनों से कई नेताओं अफसरों के चक्कर भी लगा रही है लेकिन कोई मदद नहीं मिली।
मुख्यमंत्री को एक आवेदन दी वही मुख्यमंत्री ने उसकी मां शन्ति देवी माहौर का इलाज कराने में पूरी मदद करने का आश्वासन दिया नीतू ने बताया कि वह ऍमकाम किया है, पिता के बाद वह नौकरी तलाश नहीं है ,उसके पास कैंसर पीड़ित मौत इलाज के लिए पैसा भी नहीं है, वही मुख्यमंत्री ने भी हर संभव मदद का आश्वासन दिया अंततः युवती खुश होकर लौट गई।
0 टिप्पणियाँ