किसानों की बर्बादी का दस्तावेज है मोदी सरकार द्वारा लाया गया कृषि अध्यादेश: रुद्रप्रताप सिंह
सीधी।
केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए किसान विरोधी 3 कृषि अध्यादेशो के विरोध में जहां एक तरफ देश के तमाम किसान संगठन सड़क पर उतर कर इन काले कानूनो को वापस लेने की मांग कर रहे हैं वही कांग्रेस पार्टी ने भी उक्त किसान विरोधी काले कानूनों के विरोध में अभियान छेड़ दिया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 2 अक्टूबर महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर कृषि से संबंधित तीनों अध्यादेशो को वापस लेने के लिए हस्ताक्षर अभियान का बिगुल फूंक दिया है। इसी तारतम्य में आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सीधी नगर द्वारा स्थानीय लालता चौक में नुक्कड़ सभा के माध्यम से किसान विरोधी काले कानून को वापस लेने के लिए बड़ी संख्या में हस्ताक्षर करवाएं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित मजदूर एवं किसानों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह बाबा ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा कोरोना काल में बड़े गुपचुप तरीके से तमाम संसदीय परंपराओं एवं नियमों को दरकिनार कर बिना चर्चा बिना बहस के लोकतंत्र की हत्या करके कृषि से संबंधित 3 विधेयक पास किए हैं।
उन्होंने कहा कि नए कृषि कानून से किसान कृषि श्रमिक आने वाले समय में उद्योगपतियों के हाथ बंधुआ मजदूर बनने को विवश हो जाएंगे। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए किसान विरोधी काले कानून किसानों ,मजदूरों, कृषि मजदूरों, एवं छोटे व्यापारियों की बर्बादी का दस्तावेज है । उन्होंने कहा कि इस कानून के द्वारा मोदी सरकार ने किसानों की खेती एवं खेत दोनों बड़े-बड़े उद्योगपतियों के हाथों गिरवी रखने का षड्यंत्र किया है ।
नुक्कड़ सभा को जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रदीप सिंह दीपू , सद्भावना प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सरदार अजीत सिंह, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस की प्रदेश सचिव व प्रभारी ब्लाक रीता सोनी ,किसान नेता दिनेश पाठक एवं शशिकांत मिश्रा ने भी संबोधित किया। आभार प्रदर्शन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सीधी नगर के अध्यक्ष श्रवण सिंह ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रमिकों एवं किसानों ने हस्ताक्षर अभियान के बैनर में अपने हस्ताक्षर कर किसान विरोधी काले कानून वापस लेने के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया। कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री विवेक सिंह दीपू , युवा कांग्रेश अध्यक्ष प्रकाश सिहं परिहार, ब्लाक महामंत्री प्रिंस सिंह परिहार ,कांग्रेस पार्टी के पार्षद मन्डल्ंम अध्यक्ष रजनीश श्रीवास्तव , पार्षद सेक्टर अध्यक्ष जान आलम खान , कुमारी योगिता सोनी ,उमेश जयसवाल, सुमन शर्मा सहित बड़ी संख्या में किसान मजदूर एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ