कोरोना गाइड लाइन का पालन करते ,बटौली देवी मंदिर में जलाभिषेक कर रहे सैकड़ों श्रद्धालु
सीधी ।
जिला मुख्यालय से लगे बटौली देवी मंदिर में शारदेय नवरात्रि के आगाज के साथ ही श्रद्धालुओं का तांता पूजा अर्चना के लिए लगा हुआ है। भोर से ही श्रद्धालु यहां मां की आराधना करनें के लिए पहुंचना शुरू हो जाते हैं। बटौली देवी मंदिर में श्रद्धालुओं को जलाभिषेक की सुविधा मिलनें के कारण लोग पूरी आस्था के साथ यहां पहुंच रहे हैं। कोरोना काल के चलते मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से भी यहां खास इंतजाम किए गए हैं। प्रबंध समिति के पदाधिकारी सुबह से ही व्यवस्था बनानें में मुस्तैद हो जाते हैं। जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके।
उल्लेखनीय है कि बटौली देवी मंदिर की ख्याति दूर-दूर तक होनें के कारण यहां भारी संख्या में श्रद्धालु नवरात्र में अपनी मुरादें लेकर पहुंचते हैंं। जिन श्रद्धालुओं की मुरादें पूरी हो जाती हैं वो अगले नवरात्र में मंदिर में विशेष चढ़ावा लेकर आते हैं।
मंदिर प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों नें बताया कि नवरात्र के दिनों में मंदिर में विशेष भीड़ रहती है। उसके अनुसार नवरात्र में व्यवस्थाएं भी बनाई जाती हैं। सिटी कोतवाली थाना सीधी का अमला भी यहां सुरक्षा व्यवस्था बनानें में विशेष योगदान करता है। अष्टमी एवं नवमी के दिन बटौली मंदिर में श्रद्धालुओं की सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ती है। प्रबंध समिति की ओर से शुद्ध पेयजल की व्यवस्था भी मंदिर परिसर में बनायी जाती है। कई श्रद्धालु अपनी ओर से भी आनें वाले लोगों की सुविधा के लिए खास योगदान करते हैं। जिससे किसी को परेशानी न हो।
मंदिर प्रबंधन समिति अध्यक्ष पुजेरीलाल मिश्रा के साथ ही व्यवस्थाओं में सहयोग करनें वालों में जगदीश वर्मा, उमेश वर्मा, शंकरलाल गुप्ता, ग्राम पंचायत बटौली सरपंच रामसिया वर्मा, नारेन्द्र मिश्रा, लल्लू पाण्डेय, धर्मेन्द्र पाण्डेय आदि शामिल हैं।
0 टिप्पणियाँ