गणमान्य नागरिक सुझाव एवं सम्वाद में पहुंचे मनोज पाण्डेय व्यूरो चीफ पत्रिका सीधी अपने विचार एवं सुझाव किये साझा

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गणमान्य नागरिक सुझाव एवं सम्वाद में पहुंचे मनोज पाण्डेय व्यूरो चीफ पत्रिका सीधी अपने विचार एवं सुझाव किये साझा



गणमान्य नागरिक सुझाव एवं सम्वाद में  पहुंचे मनोज पाण्डेय व्यूरो चीफ पत्रिका सीधी अपने विचार एवं सुझाव किये साझा


सीधी।
            सीधी जिले की यातायात व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था, कोआपरेटिव फ्राॅड, लोन माफिया, ड्रग माफिया, जुआ, सट्टा एवं अन्य सामाजिक बुराईयों को दूर किए जाने, बाल श्रमिक एवं महिलाओं से सम्बंधित घटित होने वाले अपराधों की रोकथाम हेतु व अनुसूचित जाति,जनजाति वर्ग एवं महिला सशक्तिकरण एवं समाज के कमजोर वर्गों के सशक्तिकरण की दिशा में जिले के समस्त गणमान्य नागरिकों तथा व्यवसायीगण जिसमें चिकित्सक, पत्रकार, सी.ए. अधिवक्तागण, व्यवसायीगण, ट्रांसपोर्ट-यूनियन के पदाधिकारी, एन.जी.ओ. के पदाधिकारी, हाथ ठेला-स्ट्रीट वेंडर के प्रतिनिधि, सर्राफा एसोसिएशन के पदाधिकारीगणों के साथ पृथक-पृथक दिवस वन टू वन बैठक, सम्वाद किए जाने की अवधारणा एवं उनके द्वारा प्रस्तुत सुझाव व उनकी पूर्ति की दिशा में आज दिनांक 07.10.2020 को 
*ब्यूरो चीफ पत्रिका न्यूज श्री मनोज पाण्डेय जी* कार्यालय में उपस्थित होकर *श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी श्री पंकज कुमावत* के साथ वन टू वन चर्चा किये, जिसमें श्री पाण्डेय द्वारा शहर के यातायात व्यवस्था, शराब दुकानो के पास अराजक तत्वो के जमावडा को हटाने, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं आस-पास में संचालित ढावो का नियमित निरीक्षण व एटीएम बूथ पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती से संबधी सुझाव साझा किये। प्राप्त सुझावो को दृष्टिगत रखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को प्राप्त सुझावों का कड़ाई से पालन करने हेतु निर्देशित किया गया है साथ ही एटीएम बूथ पर सुरक्षा कर्मियो की तैनाती के संबंध में जल्द ही शाखा प्रबंधको से समन्वय स्थापित कर कार्यवाही की जावेगी  । 

आप सभी गणमान्य नागरिक मोबाईल नं0 7587636626 एवं 9479998852 में संपर्क स्थापित कर वन टू वन प्रतिदिन चर्चा, सुझाव मौखिक/लिखित रूप में प्रस्तुत किए जाने हेतु सादर आॅमंत्रित है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ