जब भाजपा मंडल अध्यक्ष मड़वास से मिले अजब सिंह ,गजब सिंह फिर देखिए क्या हुआ
सीधी।
भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत गांव -गांव ,पंचायत -पंचायत जाकर किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. किसानों की समस्या एवं इस योजना से ग्रामीणों को अवगत करवा रही है इसी चौपाल कार्यक्रम के आयोजन के लिए भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष कृष्ण लाल पयासी ( छोटू) आदिवासी बाहुल्य पंचायत गिजवार में अपना कार्यक्रम कर रहे थे, जहां उन्हें दो युवा व्यक्ति उसी ग्राम पंचायत के मिले जिनका नाम अजब सिंह और गजब सिंह था। यह दोनों जुड़वा भाई हैं इनका चेहरा भी एक ही जैसे हैं कोई भी अगर देखें तो उन्हें नहीं पहचान सकता कि इनका नाम अजब सिंह है या गजब सिंह सबसे बड़ी बात यह है, कि यह दोनों भाई एक साथ ही रहते हैं और एक साथ भोजन करते हैं ।इनका पहनावा एक जैसे है. इन दोनों ने मंडल अध्यक्ष से मिलकर खुशी जाहिर की और कहा की पार्टी के बड़े - बड़े नेता तो बहुत आते हैं लेकिन हम लोग उनसे मिल नहीं पाते, आपको पाकर हम बहुत खुश हैं आप ही हमारे लिए सबसे बड़े नेता हैं।उन्होंने अपनी समस्या खामघाटी से दादर और गिजवार से टिकरी रोड बनवाने को लेकर उनसे मांग के लिए गए मंडल अध्यक्ष ने उन्हें आश्वासन भी दिया कि आपकी बातों को हम उचित जगह पर पहुंचाएंगे, अध्यक्ष ने कहा मध्यप्रदेश उपचुनाव के बाद तुरंत रोड के लिए पहल की जाएगी हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि माननीय विधायक के द्वारा मुख्यमंत्री को पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है।
आपको बता दें कि गिजवार पंचायत में लगभग 80% आदिवासी परिवार के लोग हैं। लगभग एक शासकीय उचित मूल्य की दुकान है ।जहां लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद अनाज मिल पाता है इस ग्राम पंचायत में लगभग 500 खाद्यान पात्रता पर्ची है, अनाज देने में दुकानदार की भी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
उन दोनों जुड़वा भाइयों ने यह भी सुझाव दिया कि अगर यहां दो शासकीय उचित मूल्य की दुकान हो जाएं तो हम सभी ग्रामीणों को कुछ राहत मिलेगी।
0 टिप्पणियाँ