रीवा संभाग : जानिए विंध्य क्षेत्र में क्या है खास, जानिए कितने जिले हैं

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

रीवा संभाग : जानिए विंध्य क्षेत्र में क्या है खास, जानिए कितने जिले हैं



रीवा संभाग : जानिए विंध्य क्षेत्र में क्या है खास, जानिए कितने जिले हैं


रीवा संभाग में 4 जिले हैं -रीवा, सीधी ,सतना ,सिंगरौली

 रीवा जिला 6240 वर्ग किलोमीटर

●रीवा जिले में जेपी सीमेंट व विंध्य टेली कंपनी स्थित है ●सफेद शेरों की जन्मस्थली है, पूर्व विंध्य प्रदेश की राजधानी रीवा ही रहा है।
●मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा पर्वत चचाई बीहड़ नदी, है
●यहां महामृत्युंजय के मेला लगता है जिप्सम, हरसौठ, चुना पत्थर, एवं बॉक्साइड उत्खनित किया जाता है। ●बीहड़ नदी में केवटी, बहूटी प्रपात है।
●प्रदेश का एकमात्र सैनिक स्कूल रीवा में स्थित है।
●आम अनुसंधान केंद्र गोविन्दगढ़, में है।
●यहाँ सुपारी के खिलौने बनाये जाते हैं।
●रीवा जिले में पुलिस वाहन प्रशिक्षण शाला गोविंदगढ़ तथा पुलिस मोटर वर्कशॉप भी स्थित है।
● टोंस जल विद्युत सिरमौर 315 पहला मेगा वाट है।
त्योंथर पुरातात्विक स्थल,
●रीवा जिले में सीमेंट उद्योग तथा कत्था उद्योग भी स्थित है,

 डोलोमाइट व गेरू खनिज,
बांड्सगर परियोजना का मुख्यालय रीवा में है।
देवकोठार स्तूप अशोक कालीन।


सीधी जिला:-

संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान सीधी जिले में स्थित है यह 2007 में प्रोजेक्ट टाइगर बना था
कैमूर पर्वत ,नदी - गोपद बनास सोन व महान है।


सिंगरौली जिला:-

● सिंगरौली जिला देश की ऊर्जा राजधानी के नाम से जाना जाता है,
●  श्रंगावली के नाम से सिंगरौली जिला बनाया गया है।
●देश का 10% ताप विद्युत उत्पादन क्षमता सिंगरौली जिले में है।
● कोयला राजस्व सर्वाधिक सिंगरौली से प्राप्त होता है 

 ● बैढ़न ताप केंद्र सोवियत संघ की सहायता से बना है

●विंध्याचल ताप विद्युत केंद्र हैं कि 2260 मेगावाट उत्पादन क्षमता है।

●जेपी निगरी सुपर पावर 2 * 660 मेगावाट
●महान अल्युमिनियम प्रोजेक्ट हिंडालको कंपनी का 900 टन का पावर प्लांट।

सतना जिला:-

● चित्रकूट मैहर सतना जिले में स्थित है इन्हें मध्यप्रदेश शासन ने 2009 में पवित्र नगर घोषित किया है ,
●चित्रकूट में गधा मेला विख्यात है
● पिपरिया में गुप्तकालीन मंदिर है भरत मंदिर चित्रकूट में स्तिथि है,

■नदी :-  तमस, सतना, सेमरावल नदी है।
●वेंकटेश मंदिर हनुमान धारा कामदगिरि या चित्रकूट गिरि  सभी सतना जिले में स्थित है।
●सतना जिले में सीमेंट एवं बीड़ी उद्योग भी प्रचलित है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ