सहकारिता मंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री को किया नमन
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर मिंटो हॉल परिसर में सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने उन्हें नमन कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद करते हुए कहा कि उनके विचार, आदर्श, मूल्य, सिद्धांत तथा जीवन दर्शन हम सबके लिए प्रेरणादायी है। बापू ने सत्य, अहिंसा व प्रेम का संदेश दिया तथा समाज में समरसता व सौहार्द का संचार करके विश्व कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया। वे संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरणा स्रोत बने हुए हैं।
मंत्री डॉ. भदौरिया ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री लाल बहादुर शास्त्री को भी नमन कर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
0 टिप्पणियाँ