खबर छापने पर प्रधानपति के इशारे पर दबंग युवको ने पत्रकार को पीटा
अलीगढ़ खैर ब्लाक खण्ड खैर क्षेत्र के ग्राम पंचायत गौमत की खबर छापना एक पत्रकार को भारी पड गया। कोतवाली क्षेत्र के गांव गौमत निवासी पत्रकार लक्ष्मन राघव के द्वारा अपने गांव की एक जन समस्या गांव के किसानो के कहने पर छाप दी। ग्राम गौमत में किसानो की फसल को गाय खा रही है। किसानो के कहने पर पत्रकार लक्ष्मन राघव के द्वारा खबर को पब्लिक एप मे प्रकाशित कर दिया। पीडित पत्रकार का आरोप है की खबर छपने के बाद ग्राम प्रधान पति के इशारे पर ग्राम के आधा दर्जन युवको के द्वारा मारपीट की घटना कर दी। पत्रकार अपने गौमत स्थित घर से शनिवार को सुबह खैर कवरेज करने के लिये आ रहा था। तभी घर के बहार पहले से घात लगाये बैठे चार-पाच नामजद युवको के द्वारा लक्ष्मन राघव को पकड लिया तथा जमकर मारपीट की घटना की पत्रकार की जेब मे रखा मोबाइल फोन भी तोड दिया। घटना के समय भीड को एकत्रित होता देख सभी नामजद आरोपी मौके से जान से मारने की धमकी देकर भाग गये। पीडित पत्रकार के द्वारा कोतवाली पहुॅच कर अपने साथ हुई घटना की तहरीर देकर नाम जद आरोपीयों के विरुद्व कार्रवाई की मांग की है। पीडित पत्रकार के द्वारा बताया गया की ग्राम प्रधान पति का भाई राकेश पीडित पत्रकार को पूर्व मे बडी घटना करने की धमकी दे चुका था।
0 टिप्पणियाँ