सीधी न्यूज़:राष्ट्रीय बहादुरी पुरस्कार हेतु आवेदन करने के लिए जानिए अंतिम समय
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एंव बाल विकास अवधेश सिंह ने जानकारी देकर बताया कि भारतीय बाल कल्याण परिषद नई दिल्ली द्वारा 6 से 18 वर्ष की आयु के बहादुरी पूर्ण कार्य करने वाले बच्चों का आवेदन विभिन्न राष्ट्रीय बहादुरी पुरस्कार हेतु आमंत्रित किया गया है। श्री सिंह ने बताया कि इस हेतु 1 जुलाई 2019 से 30 सितम्बर 2020 की अवधि में जीवन के लिए जोखिम या शारीरिक चोट के खतरे या साहसपूर्ण कार्य अथवा सामाजिक बुराई या अपराध के खिलाफ साहसपूर्ण निस्वार्थ कार्य बच्चे द्वारा किया जाना चाहिए। आवेदन पत्र के साथ बच्चे द्वारा किये गये कार्य की विस्तृत जानकारी दो सौ पचास शब्दों में, प्रथम सूचना रिपोर्ट अथवा पुलिस रोजनामचा की प्रति, आयु के संबंध में प्रमाणपत्र, समाचार पत्र की क्लिपिंग एवं दो सक्षम प्राधिकारियों का सत्यापन सम्मलित करना होगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2020 हैं। आवेदन पत्र का प्रारूप तथा विस्तृत जानकारी इंडियन काउंसिल फार चाइल्ड वेलफेयर नई दिल्ली की वेबसाइट में डाउनलोड किया जा सकता है अथवा कार्यालय जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एंव बाल विकास, अभय ट्रेडर्स के ऊपर अर्जुन नगर सीधी से प्राप्त किया जा सकता है।
0 टिप्पणियाँ