चुनाव में कोर्ट और आयोग के दिशा निर्देशों का हो पालन: सुधांंशु द्विवेदी
भोपाल।
सुविख्यात चिंंतक एवं अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार सुधांशु द्विवेदी ने कहा है कि कोरोना संकटकाल में देश में हो रहे चुनाव और उप चुनावों के दौरान कोरोना गाइडलाइन का अक्षरश: पालन होना चाहिये। श्री द्विवेदी का कहना है कि लोकतंंत्र की जीवंतता एवं कायाकल्प के लिये चुनावों का संपन्न होना जरूरी है। साथ ही अत्यधिक आवश्यकता इस बात की है कि राजनीतिक दल एवं नेता, चुनाव- उप चुनाव के प्रत्याशी कोरोना गाइडलाइन का पूर्ण रूपेण पालन करें तथा कोरोना गाइडलाइन के उल्लंंघन और लोगों के कोरोना संंक्रमित होने की स्थिति हरगिज नहीं बननी चाहिये। कोरोना संकटकाल में पुुलिस- प्रशासन के आलाधिकारी कोरोना गाइडलाइन का हर संंभव पालन सुनिश्चित कर रहे हैं। न्यायालयों में न्यायाधीशों द्वारा मामलों की सुनवाई तक ऑनलाइन की जा रही है तथा देश- समाज के व्यापक हितों के दृष्टिगत सराहनीय निर्णय भी दिये जा रहे हैं तो फिर राजनीतिक दल एवं उनके नेता चुनाव के दौरान ऑनलाइन चुनाव प्रचार क्यों नहीं कर सकते? मध्यप्रदेश में चुनाव सभाओं के संदर्भ में हाईकोर्ट ने जो आदेश दिया है वह सराहनीय है और उसका प्रभावी पालन सुुनिश्चित किया जाना चाहिये। अन्यथा कोर्ट की अवमानना की स्थिति मेंं कड़ी कार्रवाई का सामना भी करना पड़ेगा।
0 टिप्पणियाँ