सीएम हेल्पलाईन शिकायतों के निराकरण में भी सीधी की उॅची छलांग ,गृह विभाग द्वारा जारी सूची में प्रदेश स्तर पर तीसरा स्थान

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीएम हेल्पलाईन शिकायतों के निराकरण में भी सीधी की उॅची छलांग ,गृह विभाग द्वारा जारी सूची में प्रदेश स्तर पर तीसरा स्थान



सीएम हेल्पलाईन शिकायतों के निराकरण में भी सीधी की उॅची छलांग ,गृह विभाग द्वारा जारी सूची में प्रदेश स्तर पर तीसरा स्थान 




 सीधी।
पुलिस अधीक्षक सीधी पंकज कुमावत के पदभार ग्रहण से लेकर आज दिनांक तक सीधी पुलिस को लेकर जिले की स्थिति में गुणोत्तर सुधार दिख रहा है जिसके बदौलत लंबित अपराधों के निकाल से लेकर शिकायतों के निराकरण की कार्यवाही में भी वृद्धि हुई है। सीसीटीएनएस में जिले की रैकिंग के सुधार के साथ सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के निराकरण में भी सीधी अब अपने मसूबे पर खरा उतर रहा है। छोटे-मोटे झगड़ों पर होने वाली सीएम हेल्पलाइन शिकायत पर पुलिस के द्वारा मौके पर जाकर समझाइश देने से भविष्य में होने वाले अपराधिक मामलों को रोकने में मदद मिली है। सीधी पुलिस की चुस्त कार्यप्रणाली से सीएम हेल्पलाइन रैंकिंग में भी सुधार आना सीधी जिले के लिए अच्छे संकेत हैं।

कार्यवाही आंकड़ों पर नजर:-

सीएम हेल्पलाईन में प्राप्त शिकायतों के त्वरित निराकरण मे सीधी पुलिस द्वारा माह सितम्बर में 85.16 प्रतिशत निराकरण करते हुये ए ग्रडिंग के साथ प्रथम समूह में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। माह सितंबर में कुल 396 शिकायते प्राप्त हुई जिनमे संतुष्टीपूर्वक 40.15 प्रतिशत शिकायतों को बन्द कराया गया वही पेंडिंग सिर्फ 8.17 प्रतिशत रही, निम्न गुणवत्ता के साथ बन्द शिकायतों में जिले को 10 अंक ही मिले वही नो अटेडेंस के लिये 19.04 अंक मिले। कुल 85.16 प्रतिशत अंक के साथ जिला तीसरे स्थान पर काबिज रहा। 

संभाग के अन्य जिलों की तस्वीर:-

सीधी जिले से उपर के दो जिलों में सतना को प्रथम एवं सिंगरौली को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है, जहा सतना में कुल 577 तो सिंगरौली मे 401 शिकायते प्राप्त हुई जिनके निराकरण संतुष्टीपूर्वक कमशः 42.11 एवं 40.4 प्रतिशत, निम्न गुणवत्ता के साथ बन्द शिकायते 9.57 प्रतिशत एवं 10 प्रतिशत, नो अटेडेंस में सतना को 18.75 प्रतिशत एवं सिंगरौली को 19.35 प्रतिशत अंक मिले है वही कुल पेंडेसी में सतना को 9.32 एवं सिंगरौली को 9.14 प्रतिशत अंक मिले हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ