आधार कार्ड सिंडिग कार्य मे गति लायेः-मुख्य कार्य पालन अधिकारी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आधार कार्ड सिंडिग कार्य मे गति लायेः-मुख्य कार्य पालन अधिकारी



आधार कार्ड सिंडिग कार्य मे गति लायेः-मुख्य कार्य पालन अधिकारी
 


मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का किसानो को दिलाये लाभः- साकेत मालवीय




(✍️करुणा शर्मा) सिंगरौली।

आधार कार्ड सिडिंग के कार्य मे निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप समय सीमा के अंदर किया जाना सुनिश्चित किया जाये तथा मुख्यमंत्री किसाना कल्याण योजना के तहत अधिक से अधिक किसानो को लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करे। उक्त आशय का निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालीवय के द्वारा संबंधित अधिकारियो को दिया गया।
विदित हो कि समय सीमा की बैठक जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय के अध्यक्षता मे व्हीसी के माध्यम से आयोजित हुई। श्री मालवीय के द्वारा आधार कार्ड सिंडिंग के प्रगति जानकारी लेने के पश्चात जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारियो एवं नगरीय क्षेत्र के अधिकारियो सहित इस कार्य मे लगे हुये अधिकारियो को निर्देश दिये कि समय सीमा मे शत प्रतिशत कार्य किया जाना सुनिश्चित करे। ऐसे पात्र व्यक्ति जिनका आधार कार्ड नही बना है उनका भी अधार कार्ड बनवाया जाना सुनिश्चित करे।  उन्होने वनाधिकार के शेष बचे प्रकरणो के निराकरण की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि प्रकरणो का निराकरण गठित समिति के माध्यम से कराकर पोर्टल पर दर्ज करे।उन्होने अविवादित वटनवारा, नामातरण के प्रकरणो की समीक्षा करते हुये प्रकरणो का निराकरण समय पर करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि पूर्व मे जिन स्कूल छात्रावास आगनवाड़ी केन्द्र को मॉडल रूप मे विकषित करने के निर्देश दिये गये थे इनके कार्यो के प्रगति जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि समय पर कार्यवाही पूर्ण कर कलेक्टर के समंक्ष प्रतिवेदन प्रस्तुत करे ताकि इनको निर्धिरित समय सीमा मे मूर्त रूप दिया जा सके। उन्होने स्कूलो एवं आगनवाड़ी केन्द्रो मे जल मिशन के तहत नल के द्वारा पेयजल उपलंब्ध कराने से संबंधित विषय विदु पर कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग को निर्देश दिये कि इस संबंध मे आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करे। 
उन्होने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो के स्ट्रीट वेडर के ऐसे प्रकरण जो अभी बैंको मे लंबित है तथा दुग्ध उत्पादन, मत्स्य पालन आदि से संबंधित जिन हितग्राहियो के प्रकरण लंबित है इसके संबंध मे संबंधित अधिकारियो से जानकारी प्राप्त करने के पश्चात निर्देश दिये कि शीघ्र डीएलसीसी की बैठक आयोजित की जायेगी अपने अपने प्रकरणो के जानकारी के साथ बैक बार भेजे गये प्रकरणो की जानकारी की प्रति दिया जाना सुनिश्चित करे। उन्होने सीएम हेल्प लाईन के लंबित प्रकरणो का समय सीमा मे निराकरण करने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान संयुक्त कलेक्टर व्हीपी पाण्डेय, एसडीएम ऋषि पवार, डिप्टी कलेक्टर सम्पदा सर्राफ आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ